scriptएमपी में 43 गोवंश की हत्या कर जंगल में फेंका, मचा हड़कंप | 43 Gauvansh were killed and thrown in the forest in Damoh | Patrika News
दमोह

एमपी में 43 गोवंश की हत्या कर जंगल में फेंका, मचा हड़कंप

mp news: जंगल में बड़ी संख्या में गौवंश की हत्या कर शव फेंके जाने की खबर से मचा हड़कंप, पुलिस ने मामला दर्ज कर गौवंश को गड्ढा खुदवाकर दफनाया..।

दमोहOct 27, 2024 / 07:57 pm

Shailendra Sharma

43 Gauvansh were killed and thrown in the forest in Damoh
mp news: मध्यप्रदेश के दमोह जिले में जंगल में 43 से ज्यादा गौवंश के शव मिलने से हड़कंप मच गया। खबर लगते ही तुरंत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू की। जंगल में जिस जगह पर गौवंश के शव फेंके गए हैं वहां पर एक गौवंश जीवित भी मिला है। गौवंश की मौत कैसे हुई, यह तो फिलहाल पता नहीं लग सका है, लेकिन मौका स्थल का सीन देखने के बाद स्पष्ट है कि किसी बड़े वाहन से इन गौवंश को यहां फेंका गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों को खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम व बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
दमोह जिले की नोहटा थाना पुलिस को रविवार की सुबह डूमर वन क्षेत्र के चौकीदार ने जानकारी दी थी कि जंगल में बड़ी संख्या में गौवंश मृत अवस्था में पड़े हुए हैं। जो कि इससे पहले यहां नहीं थे। सूचना पर नोहटा थाना प्रभारी ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी। यहां 43 गौवंश जिनमें सभी बैल बताए गए हैं मृत अवस्था में मिले, जबकि एक गौवंश को जीवित अवस्था में निकालकार पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर्स को सूचना दी गई। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर उसका उपचार शुरू किया।

यह भी पढ़ें

दिवाली से पहले लोकायुक्त की कार्रवाई, 12 हजार रू. सैलरी वाला सोसायटी कर्मचारी निकला करोड़पति

damoh Gauvansh


नोहटा थाना प्रभारी का कहना है कि एक साथ इतने अधिक गौवंश का मृत होना दुखद है। जिस स्थिति में गौवंश जंगल में पड़े हुए देखे गए हैं और आसपास व मौका स्थल पर वाहनों के टायरों के निशान बताते हैं कि रात के समय किसी व्यक्ति ने वाहनों से मृत हो चुके गौवंश को यहां फिंकवाया गया है। किसने यह अपराध किया है इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। वहीं इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है उनका कहना है कि अंदेशा है कि इन गौवंश को कटने के लिए ले जाया जा रहा होगा। प्रशासनिक अमले ने गौवंश के शवों को गड्ढा खुदवाकर सम्मानपूर्वक दफनवा दिया है।

Hindi News / Damoh / एमपी में 43 गोवंश की हत्या कर जंगल में फेंका, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो