दिवाली से पहले लोकायुक्त की कार्रवाई, 12 हजार रू. सैलरी वाला सोसायटी कर्मचारी निकला करोड़पति
नोहटा थाना प्रभारी का कहना है कि एक साथ इतने अधिक गौवंश का मृत होना दुखद है। जिस स्थिति में गौवंश जंगल में पड़े हुए देखे गए हैं और आसपास व मौका स्थल पर वाहनों के टायरों के निशान बताते हैं कि रात के समय किसी व्यक्ति ने वाहनों से मृत हो चुके गौवंश को यहां फिंकवाया गया है। किसने यह अपराध किया है इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। वहीं इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है उनका कहना है कि अंदेशा है कि इन गौवंश को कटने के लिए ले जाया जा रहा होगा। प्रशासनिक अमले ने गौवंश के शवों को गड्ढा खुदवाकर सम्मानपूर्वक दफनवा दिया है।