बरांडा गेट के आसपास रहने वाले लोग अचानक से तेज भड़ बड़ाहट और किसी चीज के गिरने की तेज आवाज से घबरा गए और यहां हड़कंप के हालात बन गए। आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए और उन्होंने मामले की जानकारी तत्काल ही पुलिस और प्रशासन को दी।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : खुदाई में 15 फीट नीचे से निकली तलवार, अगले शुक्रवार काली पट्टी बांधकर मस्जिद आएगा मुस्लिम समाज
मलबे में दबा मजदूर
स्थानीय लोगों ने बताया कि बरांडा के मुख्य गेट के गिरने से नीचे काम रही जेसीबी भी पूरी तरह चकनाचूर हो गई, वहीं एक मजदूर भी इसकी चपेट में आ गया। गनीमत यह रही कि लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल ही उक्त मजदूर को मालवा से निकाल लिया और जिला अस्पताल में दाखिल कराया। जहां गंभीर हालत में उसका उपचार चल रहा है। मालवा के नीचे और भी कोई व्यक्ति दवा है या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं है। हालांकि यहां मौजूद लोगों के अनुसार घटना के वक्त गेट के नीचे कोई भी नहीं था। यह भी पढ़ें- ये क्या : राहुल गांधी बोले- 4 जून को नरेंद्र मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री ! Viral Video पर एमपी में गर्माई सियासत