दमोह

१२ तोला सोना व १० किलो चांदी से होता है मां महाकाली का श्रृंगार

सुरक्षा के लिए तैनात किए जाते हैं पुलिसकर्मी दमोह. शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित हुईं देवी प्रतिमाओं में कुछ प्रतिमाएं खास हैं। इनमें से ही महाकाली की प्रतिमा है। दरअसल, शहर में हर साल नवरात्रि के अवसर पर महाकाली चौराहा पर महाकाली की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाती है। इस प्रतिमा का श्रृंगार 12 […]

दमोहOct 04, 2024 / 02:33 am

हामिद खान

सुरक्षा के लिए तैनात किए जाते हैं पुलिसकर्मी

सुरक्षा के लिए तैनात किए जाते हैं पुलिसकर्मी

दमोह. शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित हुईं देवी प्रतिमाओं में कुछ प्रतिमाएं खास हैं। इनमें से ही महाकाली की प्रतिमा है। दरअसल, शहर में हर साल नवरात्रि के अवसर पर महाकाली चौराहा पर महाकाली की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाती है। इस प्रतिमा का श्रृंगार 12 तोला सोने और 10 किलो चांदी के आभूषणों से किया जाता है।विशेष बात ये है कि महाकाली के सम्मान और सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस बल भी तैनात किया जाता है। 9 दिनों तक महाकाली की प्रतिमा की सुरक्षा के लिए 4 से 5 सशस्त्र पुलिसकर्मी चौबीसों घंटे पहरा देते हैं। हर साल नवरात्रि में प्रतिमा स्थापित होते ही महाकाली के सम्मान में गार्ड तैनात कर दिए जाते हैं, जो प्रतिमा की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।
-77 साल पुराना है स्थापना का इतिहास

महाकाली की प्रतिमा की स्थापना की परंपरा 77 साल पहले 1947 में आरंभ हुई थी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महाकाली के प्रति श्रद्धा और सम्मान प्रकट करना है। नवरात्रि के दौरान महाकाली चौराहा पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। जो महाकाली के दर्शन और पूजा अर्चना में शामिल होते हैं। इस आयोजन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाते हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। पुलिस बल की तैनाती से भक्तों को सुरक्षा का भरोसा मिलता है और वे बिना किसी चिंता के महाकाली के दर्शन कर सकते हैं। ऐसे में महाकाली प्रतिमा की स्थापना और सुरक्षा की यह परंपरा न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह समाज में सुरक्षा और शांति का संदेश भी देती है।
इन जेवरों से होता है महाकाली का श्रृंगारमहाकाली की प्रतिमा का सोने चांदी के जेवरों से भव्य श्रृंगार किया जाता है। इन आभूषणों में सोने का हार, लॉकेट, नथ, चूड़ी और चांदी का मुकुट, करधनी, पायल, छत्र आदि शामिल हैं। वहीं प्रतिमा विसर्जन के बाद आभूषणों को सुरक्षित लॉकर में रखा जाता है।

Hindi News / Damoh / १२ तोला सोना व १० किलो चांदी से होता है मां महाकाली का श्रृंगार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.