डबरा

कमलनाथ के मंत्री के लिए रोक दिया ट्रैफिक, पब्लिक होती रही परेशान, देखें वीडियो

Traffic stopped for Scindia minister, public disturbed for one and a half hours : सुबह एक घंटे से अधिक समय तक वहां से गुजरने वाले वाहनों को रोक दिया

डबराSep 30, 2019 / 06:25 pm

monu sahu

कमलनाथ के मंत्री के लिए रोक दिया ट्रैफिक, पब्लिक होती रही परेशान, देखें वीडियो

डबरा। कमलनाथ सरकार की मंत्री और प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री को निकलने में कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने दोनों ओर का ट्रैफिक रोक दिया। जिससे पब्लिक को करीब डेढ़ घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी को निकलने में आसानी हो,इसलिए डबरा पुलिस ने दोनों ओर का ट्रैफिक सोमवार की सुबह एक घंटे से अधिक समय तक वहां से गुजरने वाले वाहनों को रोक दिया। जिससे वाहनों की लगभग 3 किलोमीटर लंबी लाइन झांसी की ओर और 2 किलोमीटर लंबी लाइन ग्वालियर की ओर लग गई। लगातार इंतजार के बाद 11.15 बजे मंत्री का वाहन दतिया की ओर निकला तब ट्रैफिक सुचारू हो सका है।

यह भी पढ़ें

प्रदेश के कद्दावर मंत्री ने एमपी कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले मैं कांग्रेस के साथ हूं



वहीं पुलिस के जवानों से पूछने पर बताया गया कि मंत्री ग्वालियर से आ रही थीं और पिछोर तिराहे से पहले गाडिय़ों की लाइन होने के कारण उनका वाहन रुक गया था। जवानों का कहना है कि टाउन इंस्पेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के निर्देश पर ट्रैफिक रोककर मंत्री को निकाल रहे हैं। मंत्री के कारण हुई असुविधा से लोगों को अकारण ही डेढ़ घंटे से अधिक समय तक परेशानी झेलनी पड़ी है।

यह भी पढ़ें

href="https://bit.ly/2K16UlA" target="_blank" rel="noopener">नौकरानी को देख गाड़ी रोकी तो मालकिन रह गईं सन्न, देखी ऐसी चीज कि भागे-भागे पहुंची घर

ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक
मध्य प्रदेश के कमलनाथ सरकार की मंत्री और डबरा विधायक इमरती देवी पूर्व को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का खास समर्थक माना जाता है। कई कार्यक्रम के दौरान सिंधिया को लेकर उन्होंने कहा है कि भगवान भी आ जाएं तो उनसे भी यही कहूंगी कि मुझे तो श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बनाया है और जब तक जिंदा रहूंगी, जब तक सांस चलेगी, श्रीमंत महाराज साहब की पूजा करती रहूंगी। इतना ही नहीं मंत्री इमरती देवी को ज्योतिरादित्य सिंधिया का कट्टर समर्थक माना जाता है।

यह भी पढ़ें

फ्री में नहीं मिली देसी चिकन, तो पड़ोसी ने मारे पांच मुर्गे, मालकिन ने दर्ज कराया केस



इमरती देवी ने पिछले साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद जब मुख्यमंत्री पद के लिए कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम चल रहे थे, तब भी इमरती देवी ने सिंधिया की दावेदारी का समर्थन किया था। राहुल गांधी के इस्तीफे से रिक्त हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए भी इमरती देवी ने सिंधिया को मुफीद बताया था।
पीएम मोदी के साथ इस नेता ने ली सेल्फी, जानिए क्यों हो रही है वायरल

Hindi News / Dabra / कमलनाथ के मंत्री के लिए रोक दिया ट्रैफिक, पब्लिक होती रही परेशान, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.