यह मामला ग्वालियर जिले के भितरवार के गोहिंदा गांव का बताया जा रहा है। जहां स्कूली बच्चों को लेने गई निजी स्कूल की वैन में अचानक आग लग गई। आग लगते ही वैन धूं-धूं कर जलने लगी। जिसके बाद आग की लपटों ने वैन को पूरी तरह से चपेट में ले लिया। वैन ड्राइवर विवेक पुजारी मौके से भाग निकला। फिर ग्रामीणों की मदद से बच्चों को वैन से सुरक्षित निकाला गया।
वैन में सवार थे 6 से ज्यादा बच्चे
वैन में आग लगने के दौरान 6 से ज्यादा बच्चे सवार थे। जिन्हें ग्रामीणों द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया है। बच्चों की किताबें और स्कूल बैग जलकर रख हो गई है। वैन में आग लगने का कारण गैस सिलेंडर से चलना बताया जा रहा है। आग लगते ही ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया।