दरअसल, कलश यात्रा के दौरान बग्गी से बिजली की तार में फंसने से दबाव पड़ने पर लोहे की एंगल सहित पिलर नीचे गिरा। जिसमें युवक और बच्ची दब गए। युवक के सिर पर चोट लगने से मौत हो गई। वहीं बच्ची के पैर में फ्रैक्चर आया है। जिसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। बिजली की तार टूटकर नीचे गिर गई। उससे करंट बह रहा था, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने 1 घंटे तक बिजली की सप्लाई बंद नहीं की। कई बार लोगों के द्वारा फोन किया गया। तब कहीं जाकर सप्लाई बंद की गई।
22 वर्षीय ध्रुव मैकेनिकल का छात्र था। वहीं 8 साल की बच्ची पीयू आहूजा है। इस भागवत कथा का आयोजन सराफा बाजार में हो रहा था। जिसकी कलश यात्रा निकाली जा रही थी। ठाकुर बाबा मंदिर होकर कलश यात्रा निकल रही थी। ढीमर मोहल्ला में पहुंचने के दौरान ऊंची बग्गी होने के कारण उसमें बिजली की तार फंस गई और पिलर गिर। पुलिस ने बग्गी को पकड़ लिया है। वहीं बग्गी में बैठे भागवताचार्य भाग निकले है।