डबरा

mp election 2023 एमपी में कोरोना प्रभावितों को वोटिंग के लिए विशेष सुविधा

इस बार चुनाव आयोग ने 80 साल व इससे अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं व दिव्यांगों के लिए घर से मतदान करने की सुविधा प्रदान की है। निर्वाचन टीम उनके घर-घर पहुंचकर मतदान कराएगी। 13 अक्टूबर से बीएलओ उन लोगों के घर पहुंचकर घर पर या बूथ पर जाकर वोटिंग करने को लेकर सहमति पत्र भरवाएंगे। खास बात यह है कि कोविड प्रभावितों को यह सुविधा दी गई है। कोरोना मरीज भी घर में ही मतदान कर सकेंगे।

डबराOct 13, 2023 / 12:54 pm

deepak deewan

कोरोना मरीज भी घर में ही मतदान कर सकेंगे।

इस बार चुनाव आयोग ने 80 साल व इससे अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं व दिव्यांगों के लिए घर से मतदान करने की सुविधा प्रदान की है। निर्वाचन टीम उनके घर-घर पहुंचकर मतदान कराएगी। 13 अक्टूबर से बीएलओ उन लोगों के घर पहुंचकर घर पर या बूथ पर जाकर वोटिंग करने को लेकर सहमति पत्र भरवाएंगे। खास बात यह है कि कोविड प्रभावितों को यह सुविधा दी गई है। कोरोना मरीज भी घर में ही मतदान कर सकेंगे।

निर्वाचन आयोग की नई गाइड लाइन के तहत स्थानीय निवार्चन शाखा ने बुजुर्ग मतदाता व दिव्यांगोंं की सूची तैयार कर ली है। सूची के मुताबिक इस उम्र के बुजुर्ग मतदाता 2646 है जबकि दिव्यांग मतदाता 2764 शामिल है। यह मतदाता बूथ तक जाने के लिए परेशान न हों, इसलिए इस बार आयोग ने उन्हें घर घर पहुंचकर मतदान कराने की सुविधा दी है। अभी ज्यादा उम्र के बुजुर्ग बूथ जाने के लिए परेशान होते थे और इस कारण कई बुजुर्ग वोट नहीं कर पाते थे। लेकिन इस सुविधा से वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा, यह मानकर चुनाव आयोग ने यह सुविधा प्रदान की है।

कोविड प्रभावित मरीज के घर भी पहुंचकर मतदान कराना शामिल
255 बीएलओ अपने मतदान केन्द्रों में आने वाले बुजुर्ग मतदाता व दिव्यांग मतदाता के 13 अक्टूबर से घर घर पहुंचकर 12 डी फॉर्म भरवाएंगे। जो मतदाता घर पर वोट देने की सहमति प्रदान करेगा उसका वोट मतदान के एक दिन पहले निर्वाचन टीम उसके घर पहुंचकर मतपत्र से वोटिंग कराएगी। हालांकि निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन में कोविड प्रभावित मरीज के घर भी पहुंचकर मतदान कराना शामिल है लेकिन डबरा विधानसभा में अभी कोई ऐसा केस नहीं है।

50 फीसदी से कम व 90 फीसदी वोटिंग वाले केन्द्र
डबरा ब्लॉक में 50 फीसदी से कम वोटिंग वाले 15 मतदान केन्द्र हैं। इसमें पांच मतदान केन्द्र शहर के भी शामिल हैं। जिसमें सिसगांव, गिजौर्रा शासकीय स्कूल, बरगवां, शुक्लहारी, सिंचाई कार्यालय डबरा, व तीन निजी स्कूल मतदान केन्द्र डबरा, वाचनालय डबरा, प्राथमिक स्कूल किटोरा, हथनोरा, टेकनपुर, मकोड़ा आदि शामिल है। जबकि मतदान केन्द्र .42 चक उमरासी, नक्टापाठा बिलौआ, 158 हरीपुर, 65 मतदान केन्द्र बाबूपुर, मतदान केन्द्र 22 ऊदलपाड़ा जहां 80 से 90 फीसदी वोटिंग होती है।

20 से 29 आयु वर्ग के मतदाता ज्यादा
डबरा विधानसभा में 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाता 60 हजार से ज्यादा है। जो कि चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे। 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता करीब 5 हजार है। जबकि 30 से 39 आयु वर्ग के 59 हजार मतदाता है। 40 से 49 साल के बीच 47355 मतदाता शामिल हैं। जबकि कुल मतदाता 241786 हैं।

यह भी पढ़ें: मां के पेट में आधा किलो के पत्थर के साथ पल रहा था नवजात…

Hindi News / Dabra / mp election 2023 एमपी में कोरोना प्रभावितों को वोटिंग के लिए विशेष सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.