डबरा

मंच से बोलीं BJP पूर्व मंत्री इमरती देवी ‘डबरा को जिला बना दो फिर चाहे टिकट मत देना’

Assembly Elections 2023 : भाजपा के डबरा व पिछोर में आयोजित हुए बूथ सम्मेलन…

डबराOct 19, 2023 / 07:43 am

Sanjana Kumar

Assembly elections 2023 : डबरा में हुए बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री इमरती देवी ने मंच से डबरा को जिला घोषित करने की बात कहते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा आप तो डबरा को जिला घोषित करवा दो फिर चाहे टिकट मत देना।

Assembly Elections 2023 : उन्होंने कहा मैंने ईमानदारी से काम किया है कोई भी मेरे पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता। जिस दिन आरोप लगा देगा, उस दिन में राजनीति छोड़ दूंगी और घर बैठ जाऊंगी। पिछोर व डबरा के निजी गार्डन में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट हो पोलिंग बूथ को मजबूत करें। सिंधिया ने कहा भाजपा की असली पहचान जमीनी कार्यकर्ताओं से है। पिछले तीन सालों में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसहने बेहतर कार्य करके विकास की लकीर खींची है। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष रामजानकी राजेश पंडा, जिला मंत्री दीपक माहौर, मंडल अध्यक्ष हिमांशु परसेडिया आदि

ये भी पढ़ें : इस बार कई राज्यों से भी आएंगे मतदाता, बढ़ जाएगा वोटिंग पर्सेंटेज

ये भी पढ़ें : विधान सभा चुनाव में इस बार लोकल फोर्स से लेकर 240 पैरा मिलिट्री फोर्स कंपनी, चप्पे-चप्पे पर रखेंगी नजर

Hindi News / Dabra / मंच से बोलीं BJP पूर्व मंत्री इमरती देवी ‘डबरा को जिला बना दो फिर चाहे टिकट मत देना’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.