क्राइम

गुरुग्राम में हाफिज सईद के पैसे से खरीदा गया विला जब्त, कीमत एक करोड़ से ज्यादा

खूंखार आतंकियों से हैं कश्मीरी व्यापारी जहूर अहमद शाह वटाली के संबंध
गुरुग्राम में विला खरीदने के लिए हाफिज सईद ने की थी फंडिंग
टेरर फंडिंग केस में पिछले साल वटाली को NIA ने दबोचा था।

Mar 12, 2019 / 07:59 pm

Chandra Prakash

गुरुग्राम में जब्त से हुआ हाफिज सईद के पैसे से खरीदा गया विला, कीमत एक करोड़ से ज्यादा

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुग्राम में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर प्रमुख हाफिज सईद से जुड़ा एक विला जब्त कर लिया है। फिलहाल ये विला कश्मीरी व्यापारी जहूर अहमद शाह वटाली का था, इसके लिए हाफिज ने पैसे दिए थे। मार्केट वैल्यू के हिसाब से इस विला की कीमत एक करोड़ तीन लाख रुपए आंकी जा रही है।

वटाली का आतंकियों से संबंध

आतंक के खिलाफ ईडी की ये कार्रवाई धनशोधन निरोधक अधिनियम (PMLA) के तहत की गई है। श्रीनगर के रहने वाले वटाली को एनआईए ने आतंकी संगठनों को फंडिंग करने के मामले में पिछले साल ही दबोचा था। बताया जा रहा है इस विला को खरीदने के लिए उसे जमात-उद-दावा के संस्थापक हाफिज सईद और हिजबुल मुजाहिदीन के यूसुफ शाह समेत कई आतंकियों ने फंड दिए थे।

https://twitter.com/hashtag/Visuals?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन के फंड से आया पैसा

ईडी का कहना है कि कश्मीरी व्यवसायी को इस बंगले को खरीदने के लिए पाकिस्तान के फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन की फंड से पैसा आया था। इस फाउंडेशन को सईद ही चलाता है। हाफिज अपने आतंकी वारदातों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए एफआईएफ के नाम से कई अस्पताल, मदरसे और एंबुलेंस चलवाता है।

Hindi News / Crime / गुरुग्राम में हाफिज सईद के पैसे से खरीदा गया विला जब्त, कीमत एक करोड़ से ज्यादा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.