यह भी पढ़ें-दिल्ली क्राइम ब्रांच में पूछताछ के लिए नहीं आए दाती महाराज, अपनी जगह वकील को भेजा
महंगी गाड़ियों का रखता था शौक
पुसिल के मुताबिक, पकड़े गए शख्स का नाम मिलिंद नवाटे है। उसे महंगी गाड़ियों में चलने का शौक है। उसने अपनी गाड़ी में ‘भारत सरकार’ भी लिखवा रखा था। इसी के एवज में वह लोगों का ठगता था। सीनियर इंस्पेक्टर अजय सावंत और सचिन कदम की टीम को मिलिंद की ठगी के बारे में सूचना मिली थी। कई लोगों ने मिलिंद की ठगी के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी थी, जिसके बाद ट्रैप लगा कर उसे पकड़ा गया।
गाड़ी पर लिखवा रखा था ‘भारत सरकार’
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिलिंद लोगों को विश्वास दिलाने के लिए ‘भारत सरकार’ लिखी हुई महंगी गाड़ियों से चलता था। वह लोगों को पहले यह भरोसा दिलाता था कि वह ‘भारत सरकार’ में सेक्रटरी पद पर कार्यरत है। वहीं, सरकारी कर्मचारी समझ कर लोग उस पर विश्वास कर लेते थे। मिलिंद ने आम लोगों के सामने अपनी इमेज ऐसी बना ली थी कि वह 10 करोड़ से 100 करोड़ रुपए तक की रकम लोगों को लोन में दिलवा सकता है। लेकिन जिन लोगों को लोन लेना होता था, उनको पहले उसे एक प्रतिशत कमीशन देना होता था।
Video: एक युवक ने लोकल ट्रेन के सामने कूद कर की आत्महत्या
कई राज्यों में मिलिंद के खिलाफ चल रहा है केस
सीनियर इंस्पेक्टर ने मुताबिक सीधे-साधे लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए वह उन्हें मुंबई के फाइव या सेवन स्टार होटेल में बुलाता था, जिससे लोगों को लग सके की वह सही में ‘भारत सरकार’ में सेक्रटरी है। पुलिस के मुताबिक हकीकत में वह पेशे से रियल एस्टेट एजेंट है। मिलिंद के खिलाफ मुंबई, ठाणे, दिल्ली और हरियाणा समेत कई राज्यों में धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हैं।