परिवार ने धमकी की बात से किया इनकार
बता दें कि नाबालिग पहलवान के परिजनों ने कहा कि उनके परिवार को किसी धमकी नहीं दी है। हमें जो करना था हमने किया। साक्षी मलिक द्वारा दावा किया गया झूठा है। उन्हें अपने बयान को स्पष्ट करना चाहिए।
बता दें कि नाबालिग पहलवान के परिजनों ने कहा कि उनके परिवार को किसी धमकी नहीं दी है। हमें जो करना था हमने किया। साक्षी मलिक द्वारा दावा किया गया झूठा है। उन्हें अपने बयान को स्पष्ट करना चाहिए।
यह भी पढ़ें
Crime News: अतीक के गुर्गों ने पैसा लेकर नहीं की जमीन की रजिस्ट्री, बंधक बनाकर की मारपीट, मामला दर्ज
बबीता फोगाट ने साक्षी का दिया जवाबवहीं बबीता फोगाट ने साभी मलिक के ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया कि साक्षी जो पत्र दिखा रही है, उस पर मेरे हस्ताक्षर नहीं है। बबीता ने साक्षी को कांग्रेस की कठपुतली भी करार दिया। उन्होंने आगे कहा कि आपको अपनी वास्तविक मंशा बता देनी चाहिए। अब जनता आपसे सवाल पूछ रही है।