अमर करने के लिए पति को जिंदा दफनाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेरुम्बक्कम में कलैग्नर करुणानिधि नगर निवासी नागराज एक स्वयंभू भविष्यवक्ता थे। उनका दावा था कि उन्होंने कुछ मंदिरों में जाकर देवी-देवताओं से बातचीत की है। कलैग्नर करुणानिधि चाहते थे कि उन्हें जिंदा रहते ही दफना दिया जाए, जिससे वो अमर हो सकें। बताया गया कि 16 नंवबर को उनके सीने में तेज दर्द हुआ तो वह डर गए और पत्नी से उन्हें मृत्यु से पहले ही दफनाने का इंतजाम करने को कहा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेरुम्बक्कम में कलैग्नर करुणानिधि नगर निवासी नागराज एक स्वयंभू भविष्यवक्ता थे। उनका दावा था कि उन्होंने कुछ मंदिरों में जाकर देवी-देवताओं से बातचीत की है। कलैग्नर करुणानिधि चाहते थे कि उन्हें जिंदा रहते ही दफना दिया जाए, जिससे वो अमर हो सकें। बताया गया कि 16 नंवबर को उनके सीने में तेज दर्द हुआ तो वह डर गए और पत्नी से उन्हें मृत्यु से पहले ही दफनाने का इंतजाम करने को कहा।
महिला ने पति की बात मानकर अगले की दिन गड्ढा खोदने वाले लोगों को अपने घर बुलाया। गड्ढा खोदने आए मजदूरों को महिला ने कहा कि वो घर में पानी की टंकी बनवाने के लिए गड्ढा खुदवा रही है। जानकारी के मुताबिक मजदूरों के जाते ही महिला ने 17 नवंबर को अपने पति को जिंदा जमीन में दफना दिया।
महिला ने जिस समय इस घटना को अंजाम दिया, उस समय उनकी बेटी स्कूल गई थी। जब बच्ची स्कूल से वापस लौटी तो पिता के बारे में पूछने लगी। पहले तो महिला ने बच्ची को बहलाने-फुसलाने की कोशिश की, लेकिन जब बच्ची जिद पर अड़ गई तो महिला ने बता दिया कि उसने पिता को अमर होने के लिए जमीन में दफन किया है।
यह भी पढ़ें