तबीयत बिगड़ी तो दोस्तों को दी जानकारी
छात्र भुवनेश्वर कोसरे ने अपने पिता व घर वालों से तत्काल नया मोबाइल फोन खरीदकर देने की मांग की। मोबाइल नहीं देने पर कीटनाशक का सेवन कर स्कूल जाने निकला। रास्ते में ही उसकी तबीयत बिगडऩे लगी। तभी अपने दोस्तों को बताया कि उसने जहर का सेवन कर लिया है। घर वालों को बता दो। इसकी सूचना परिजनों को दी गई। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए धमतरी ले गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। शुक्रवार को गृह ग्राम तरौद के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। यह देखें :
Video : सेमरा (सी) में एक सप्ताह पहले मनाया जाता है दीपावली… आखिर क्यों …. जानने के लिए देखिए
माता-पिता जब काम में गए, तब किया जहर सेवन
भुवनेश्वर ने घटना के दिन भी मोबाइल के लिए जिद की। जब माता पिता व बड़ा भाई घर से बाहर काम पर गए, तब उसने स्कूल जाने से पहले सुबह 9 बजे जहर का सेवन कर लिया। स्कूल जाते समय रास्ते में गिर पड़ा, तब खुलासा हुआ।बुधवार रात को मोबाइल खरीदने की जिद की
मृतक के बड़े भाई ऋषि कोसरे ने धमतरी पुलिस को बताया कि उलका भाई स्वामी आत्मानंद स्कूल बालोद में कक्षा बारहवीं का छात्र था। बुधवार रात लगभग 10 बजे पिता से जिद करने लगा कि मेरे लिए मोबाइल आज ही खरीदो। पिता ने कहा कि कुछ दिन रुक जा। दो चार दिन में मोबाइल खरीदकर दूंगा, लेकिन वह जिद पर अड़ा रहा। यह भी पढ़ें
इस गांव में एक सप्ताह पहले मनाया जाता है दीपावली… आखिर क्यों …. जानने के लिए पढ़िए
मोबाइल नहीं खऱीदोगे तो मर जाने की धमकी भी दी
भुवनेश्वर ने पहले अपने पिता से मोबाइल तत्काल खरीदने कहा। उसी दिन रात में अपने बड़े पिता के पास दूसरे मोबाइल से फोन कर कहा कि मेरे लिए मोबाइल नहीं खरीद रहे हैं। ऐसे में मैं मर जाऊंगा। घर से निकल जाऊंगा। दूसरे दिन गुरुवार की सुबह स्कूल जाने के दौरान जहर का सेवन कर लिया।इलाज से स्वास्थ्य में नहीं आया सुधार
जिला अस्पताल में गंभीर हालत में गुरुवार दोपहर को भर्ती किया गया। प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन स्वास्थ्य बिगड़ते देख उसे धमतरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आया। शुक्रवार की सुबह 5 बजे मौत हो गई। यह भी पढ़ें