bell-icon-header
क्राइम

सावधान ! अगर आप भी देखने हैं पोर्न तो, हो सकते हैं Sextortion का शिकार, चंद मिनटों में उड़ सकती है सारी कमाई

What is sextortion: सेक्सटार्शन में लोगों को वीडियो कॉल या मैसेज न्यूड फोटो या वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया जाता है। जिसके बाद लोगों से लाखों की ठगी की जाती है।

Jun 22, 2023 / 12:47 pm

Shivam Shukla

What is sextortion

What is sextortion: आज के डीजिटल दौर में हर चीज आसान होने लगी है। वहीं इसके कई नुकसान भी देखने को मिल रहे हैं। आजकल अपराधी भी डीजिटल दौर का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही देश में साइबर ठगी और सेक्सटार्शन के मामले बहुत ही तेजी से देखने को मिले हैं। अगर आप भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं तो, हो जाइए सावधान ! नहीं तो पड़ सकता है महंगा।
सेक्सटार्शन क्या है?
अब सवाल सामने आता है कि क्या होता है सेक्सटार्शन? इसके जाल में कौन लोग फंसते हैं? हम आपको बता रहे हैं सेक्सटार्शन से जुड़ी कुछ जरुरी बातें। सेक्टार्शन ऐसा अपराध है जिसे ऑनलाइन अंजाम दिया जाता है। और लोगों को लाखों की ठगी का शिकार बनाया जाता है।
कौन लोग होते हैं इसका शिकार
आजकल अपराधी लोगों को आनलॉइन सेक्सुअल ब्लैकमेलिंग या सेक्सटॉर्शन से मोटी रकम ऐंठते हैं। वो पहले सोशल मीडिया पर आपसे दोस्ती करेंगे, फिर आपको वीडियो चैट, या इरोटिक फोटो भेज आपको ब्लैकमेल करेंगे। इसके बाद आपसे लाखों की ठगी करेंगे। अपराधी सेक्सटार्शन के जाल में अक्सर स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले युवा, बिजनेसमैन, पॉलिटिक्स से जुड़े लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।
यह भी पढ़ें

Crime News: दिल्ली में 5 स्टार होटल को शख्स ने लगाया 58 लाख का चूना, 603 दिन रहने के बाद हुआ फरार, मामला दर्ज

इससे कैसे बचें
यदि आप भी ऐसी घटना का शिकार हुए हैं,तो सबसे पहले खुद को शांत रखें। इसके बाद जिस आईडी या फोन नंबर से मैसेज या फोन आ रहा है उसकी शिकायत तत्काल पुलिस से करें। यदि अभी तक शिकार नहीं हुए हैं तो,किसी को प्राइवेट मैसेज या वीडियो भेजने से बचें। अपने मोबाइल या लैपटॉप में किसी फर्जी एप्लीकेशन या फ्रेंड रिक्वेस्ट से बचें। किसी लिंक को ओपेन न करें।
यह भी पढ़ें

Crime News: कोचिंग जा रही युवती के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म फिर कर दी हत्या, दो पुलिसवालों का सामने आया नाम

Hindi News / Crime / सावधान ! अगर आप भी देखने हैं पोर्न तो, हो सकते हैं Sextortion का शिकार, चंद मिनटों में उड़ सकती है सारी कमाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.