क्राइम

West Bengal : मोदी की रैली से पहले TMC-BJP कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प, 8 घायल

Breaking :

बंगाल के नॉर्थ 24 परगना की घटना।
आज बीजेपी में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती।

Mar 07, 2021 / 01:01 pm

Dhirendra

बीजेपी सांसद ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया हमले का आरोप।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। उससे पहले भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प की सूचना है। इस झड़प में आठ लोगों के घायल होने की खबर है। यह मामला पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना क्षेत्र की है। बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है।
ब्रिगेड परेड मैदान में ऐतिहासिक रैली

बता दें कि आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में बीजेपी की ऐतिहासिक रैली है। दोपहर दो बजे विशाल जनसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इस रैली के जरिए पीएम मोदी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की कोशिश करेंगे।
बीजेपी में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती

ब्रिगेड परेड मैदान में बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पहुंच गए हैं। आज वह पीएम मोदी की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल होेंगे। मिथुन चक्रवर्ती पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे।

Hindi News / Crime / West Bengal : मोदी की रैली से पहले TMC-BJP कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प, 8 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.