क्राइम

West Bengal violence: भाटापारा में दो गुटों में झड़प, एक की मौत, तीन घायल

West Bengal violence में गई एक की जान
उपद्रवियों ने कच्चे बम फेंके और गोलियां चलाईं
west bengal में हिंसक घटनओं का दौर जारी

Jun 20, 2019 / 03:11 pm

Mohit sharma

West Bengal violence: भाटापारा में दो गुटों में झड़प, एक की मौत, तीन घायल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हिंसक घटनाओं ( west bengal violence ) का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला राज्य के भाटपारा से जुड़ा है। यहां उपद्रवियों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उपद्रवियों ने कच्चे बम फेंके और गोलियां चलाईं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठी फटकारी। हालांकि अभी तक इस झड़प में किसी राजनीतिक पार्टी का हाथ होने की खबर सामने नहीं आई है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1141617933296123907?ref_src=twsrc%5Etfw

कूच बिहार में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

इससे पहले 18 जून को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा के कार्यकर्ता की मंगलवार को हत्या कर दी गई थी। भाजपा ने राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

बर्खास्त IPS Sanjiv Bhatt और सहयोगी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

 

भाजपा ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट में लिखा

भाजपा ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट में लिखा था कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ता 28 वर्षीय आनंद पाल की मंगलवार को कूच बिहार जिले के नताबारी इलाके में तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने बेरहमी से हत्या कर दी।

 

West Bengal violence

West Bengal violence पर भाजपा का दावा

कुछ दिन पहले, भाजपा ने दावा किया था कि एक अन्य पार्टी कार्यकर्ता सरस्वती दास की बंगाल के बशीरहाट में हत्या कर दी गई थी।

Attack on Mahie Gill: शूटिंग के दौरान जानलेवा हमले पर पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली में तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पों के बाद हुई जहां कम से कम दो भाजपा और एक तृणमूल कार्यकर्ता मारे गए थे।

 

West Bengal violence

टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या

16 जून को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या हो गई थी। खानकुल थाने के अनुसार हरीशचौक में तृणमूल पार्टी कार्यालय के पास 55 वर्षीय मनोरंजन पात्रा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

 

West Bengal violence

वारदात को अंजाम तब दिया गया, जब हर दिन की तरह वह पार्टी कार्यालय जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने शनिवार को उन पर हमला किया। तीन व्यक्तियों को मामले में पूछताछ के लिए पकड़ा गया।

Pitampura Fire: रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा लोगों को बचाया गया

 

West Bengal violence

West Bengal violence कम होने का नाम नहीं ले रही है। लोकसभा चुनाव से पहले चाहे प्रचार का मामला हो या फिर मतदान के दौरान सामने आई हिंसा की वारदातें, यहां पर माहौल गर्म बना हुआ है।

Hindi News / Crime / West Bengal violence: भाटापारा में दो गुटों में झड़प, एक की मौत, तीन घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.