भारी संख्या में पुलिस बल तैनात जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम को जब भाजपा की विजय रैली टीएमसी पार्टी ऑफिस के सामने से गुजर रही थी तभी उनके समर्थकों ने भाजपा रैली पर बम फेंका। जानकारी के मुताबिक इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं। नादिया में तनाव को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने पुलिस बलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
झारखंड: सरायकेला IED विस्फोट में 11 सुरक्षाकर्मी घायल, नक्सलियों पर शक 24 मई को हुई थी संतु घोष की हत्या बता दें कि 24 मई को नादिया चकदाह में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए संतु घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का आरोप भी भाजपा ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया था।
कर्नाटक क्राइसिस: इस बार कांग्रेस के हनुमान डीके शिवकुमार ने झाड़ा पल्ला, कहा- ‘मैं कुछ नहीं जानता’ खेलें पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।