ईडी ने पूछताछ के बाद लिया यह फैसला बता दें कि टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सांसद केडी सिंह को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के बाद हिरासत में लिया है। अलकेमिस्ट समूह के प्रमुख केडी सिंह का रोजवैली और सारदा चिटफंड मामले में आया था। उन्हें आज ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। लंबे समय तक पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने केडी सिंह के आवास सहित कुछ अन्य ठिकानों से छापेमारी कर 32 लाख रुपए नकद तथा 10 हजार अमेरिकी डॉलर जब्त किए थे।