क्राइम

पश्चिम बंगाल: BJP कार्यकर्ता की लाश मिलने से हड़कंप, दो दिन पहले मालदा से हुआ था गायब

हत्या के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
बीजेपी नेता और कार्यकर्ता आज करेंगे पुलिस मुख्यालय का घेराव
बंगाल में लगातार जारी है हिंसा

Jun 12, 2019 / 10:12 am

Kaushlendra Pathak

पश्चिम बंगाल: BJP कार्यकार्ता की मिली लाश, दो दिन पहले मालदा से हुआ था गायब

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर लगातार जारी है। ताजा मामला है मालादा का, जहां दो दिनों से गायब बीजेपी कार्यकर्ता की लाश मिलने से सनसनी मच गई है। इस घटना के साथ ही बंगाल में एक बार फिर सियासत गरमा गई है। इस हत्या के विरोध में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता आज बंगाल में प्रदर्शन करेंगे।
 

दो दिन पहले गायब हुआ था आशीष सिंह

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी कार्यकर्ता आशीष सिंह दो दिन पहले मालदा से लापता हुआ था। उसकी डेड बॉडी इंग्लिश बाजार पुलिस स्टेशन के बाधापुकुर से बरामद की गई है। अपने इलाके में फेमस रहे आशीष के शरीर पर घाव के निशान हैं। कयास लगाया जा रहा है कि आशीष की बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है। आशीष की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं, पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
 

file photo
बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

आशीष की हत्या से आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने पुलिस को घेर लिया है और ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं, इस घटना को लेकर बड़े स्तर पर बीजेपी प्रदर्शन करेगी। लाल बाजार मार्च के दौरान बीजेपी के आला नेता इस मामले में कार्रवाई की मांग करेंगे। साथ ही पुलिस मुख्यालय का घेराव भी किया जाएगा।
मंगलवार को भी पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनारा में बम धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इससे पहले एक आरएसएस और एक बीजेपी के कार्यकर्ता के पेड़ से लटकते शव पाए जाने से सनसनी फैल गई थी।
 

file photo
लगातार जारी है बंगाल में हिंसा

वहीं, सोमवार को हावड़ा के आमटा स्थित सरपोटा गांव में बीजेपी कार्यकर्ता समातुल दोलुई का शव पेड़ से लटकते हुए मिला था। दोलुई के परिवार और बीजेपी नेताओं ने इस घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताया था।
शनिवार को भी उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली में पार्टी के झंडे निकालकर फेंकने को लेकर टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया था। बीजेपी ने दावा किया था कि टीएमसी समर्थित लोगों द्वारा उनके पांच कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और 18 अन्य लापता हो गए हैं।
इधर, टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के तीन कार्यकर्ता संदेशखली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके हाटगाछी में हुए खूनी संघर्ष में मारे गए हैं। संदेशखली संघर्ष में मारे गए लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की गई थी। इस घटना को लेकर बंगाल में जमकर बवाल हुआ था। इस घटना के विरोध में बीजेपी की ओर से काला दिवस भी मनाया गया था।

Hindi News / Crime / पश्चिम बंगाल: BJP कार्यकर्ता की लाश मिलने से हड़कंप, दो दिन पहले मालदा से हुआ था गायब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.