घटना के दौरान भाजपा नेता का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों को गंभीर अवस्था में कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों की संख्या एक दर्जन के करीब था।
पश्चिम बंगाल में CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान, बताया कब होगा लागू
इस घटना के बाद से एक बार फिर से सियासत शुरू हो गई है। भाजपा ने इस घटना के लिए तृणमूल को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, तृणमूल ने बीजेपी के आरोपों को खारिज कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि उत्तर 24 परगना के मीनाखां इलाके में प्रभावशाली नेता बाबू मास्टर पिछले साल दिसंबर में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।
जांच में जुटी पुलिस
शुरूआती जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता शनिवार की शाम को बसीरहाट में पार्टी की सांगठनिक बैठक में हिस्सा लेने के बाद कोलकाता लौट रहे थे। इस बीच मीनाखां थाना अंतर्गत बासंती हाईवे पर जब एक ब्रेकर के पास उनका वाहन थोड़ा धीमा हुआ तो पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और गाड़ी पर बम भी फेंका।
पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की रक्षा क़े लिए ममता सरकार का सफाया जरुरी : राज्यपाल
हालांकि, भाजपा नेता बाबू मास्टर को गोली नहीं लगी, लेकिन बम फटने की वजह से वे और उनका चालक बुरी तरह हो गए। वाहन को भी भारी नुकसान पहुंचा है। रक्तरंजीत अवस्था में दोनों को तुरंत कोलकाता ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। गाड़ी में अन्य दो लोग सवार थे, जिन्हें चोट नहीं आई है।
इस मामले को लेकर जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि भाजपा नेता पर बदमाशों ने हमला किया है। घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।