विराट कोहली अपने खेल के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए दुनियाभर के खिलाड़ियों में अलग पहचान रखते हैं। खास बात यह है कि लॉकडाउन अवधि में आरसीबी ( RCB ) के कप्तान ने खुद और ज्यादा फिट किया है। ये कहना है रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के ‘स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच’ बासु शंकर का। बासु के मुताबिक विराट ने कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन ब्रेक का बखूबी इस्तेमाल किया और खुद पहले ज्यादा फिट बनाया है।
आईपीएल 2020 शुरू होने से पहले ही बढ़ रही मुश्किलें, दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका विराट बने बेहतरीन एथलीट
पूर्व भारतीय टीम के ट्रेनर बासु शंकर जो फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच हैं वे मानते हैं कि लॉकडाउन के दौरान मिले लंबे विराम ने विराट को फिटनेस पर काम करने के लिए बेहतरीन मौका दिया है। पहले से ही फिट रहने वाले विराट ने इस अवधि में खुद के एक बेहतरीन एथलीट के रूप में तैयार किया है।
पूर्व भारतीय टीम के ट्रेनर बासु शंकर जो फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच हैं वे मानते हैं कि लॉकडाउन के दौरान मिले लंबे विराम ने विराट को फिटनेस पर काम करने के लिए बेहतरीन मौका दिया है। पहले से ही फिट रहने वाले विराट ने इस अवधि में खुद के एक बेहतरीन एथलीट के रूप में तैयार किया है।
पहले से ज्यादा चुस्त
बासु के मुताबिक विराट ने इस दौरान शारीरिक फिटनेस के उन पहलुओं पर फोकस किया जिन पर उन्हें लगता था कि ये जरूरी है। यही वजह है कि वे अब पहले से ज्यादा चुस्त और फूर्तिले बन गए हैं। इसका सीधा असर उनके खेल पर देखने को मिल सकता है।
बासु के मुताबिक विराट ने इस दौरान शारीरिक फिटनेस के उन पहलुओं पर फोकस किया जिन पर उन्हें लगता था कि ये जरूरी है। यही वजह है कि वे अब पहले से ज्यादा चुस्त और फूर्तिले बन गए हैं। इसका सीधा असर उनके खेल पर देखने को मिल सकता है।
ड्रग रैकेट ही नहीं इससे पहले भी अपने न्यूड वीडियो के लीक होने पर सुर्खियां बंटोरी चुकी है ये अभिनेत्री, जानें क्या था मामला आपको बता दें कि हाल में विराट कोहली ने भी कहा था कि वे लगातार 10वर्षों से खेल रहे थे, ऐस में लॉकडाउन के दौरान मिले ब्रेक ने उन्हें काफी वक्त दिया है कि वे अपनी मेंटल और फिजिकल फिटनेस पर काम कर सकें।
इन चीजों पर किया काम
बासु के मुताबिक विराट कोहली का वजन इस वक्त बिलकुल संतुलित है। इसके साथ ही उनके मूवमेंट पैटर्न भी लय में दिख रहे हैं। लॉकडाउन के बीच उन्होंने अपनी डायट से लेकर दौड़ने की गति में इजाफे तक हर उस चीज पर ध्यान दिया जो उन्हें बेहतर प्रदर्शन देने में मदद कर सकती है।
बासु के मुताबिक विराट कोहली का वजन इस वक्त बिलकुल संतुलित है। इसके साथ ही उनके मूवमेंट पैटर्न भी लय में दिख रहे हैं। लॉकडाउन के बीच उन्होंने अपनी डायट से लेकर दौड़ने की गति में इजाफे तक हर उस चीज पर ध्यान दिया जो उन्हें बेहतर प्रदर्शन देने में मदद कर सकती है।
ब्रेक के दौरान भले ही उन्हें नेट प्रैक्टिस का मौका ना मिला हो, लेकिन विराट कोहली ने इस बात जरूर ध्यान रखा कि वे फिटनेस के मामले में कमजोर ना पड़ें। बहरहाल विराट कोहली ने लॉकडाउन ब्रेक पर जो काम किया है उसका नतीजा तो आईपीएल के मैचों में आसानी से देखा जा सकेगा। यही नहीं आगामी ऑस्ट्रिलिया सीरीज के लिए भी ये एक अच्छा संकेत हो सकता है।