दरअसल गुजरात के सूरत स्थित बारडोली इलाके में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। यहां जुबा केसरी के शौकीन चोरों ने एक दो नहीं बल्कि 10 लाख से भी ज्यादा के विमल गुटखे पर हाथ साफ कर दिया।
चोकीदारी को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया
जुबां केसरी के शौकीन करीब 8 चोर विमल गुटखा चुराने निकले। इन चोरों ने विमल के गोदाम में घुसकर चौकीदार को बंधक बना लिया और 10.50 लाख रुपए की कीमत के विमल गुटखा चुराकर फरार हो गए।
यह भी पढ़े – Cyber Crime: लोगों को फंसाकर ऐंठ लिए 2 मिलियन डॉलर, जानिए क्या है ‘Hi Mum’ कोड?
जुबां केसरी के शौकीन करीब 8 चोर विमल गुटखा चुराने निकले। इन चोरों ने विमल के गोदाम में घुसकर चौकीदार को बंधक बना लिया और 10.50 लाख रुपए की कीमत के विमल गुटखा चुराकर फरार हो गए।
यह भी पढ़े – Cyber Crime: लोगों को फंसाकर ऐंठ लिए 2 मिलियन डॉलर, जानिए क्या है ‘Hi Mum’ कोड?
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
विमल चोरी की पूरी घटना गोदाम के सीसीटीवी में कैद हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, सूरत के बारडोली में कडोदरा चार रास्ता के पास जयंबे ट्रेडर्स का गोदाम स्थित है।
इसी गोदाम में तड़के चार बजे करीब आठ तस्करों ने गोदाम को निशाना बनाया। ये चोर कार लेकर गोदाम पहुंचे और कार को गोदाम के बाहर खड़ा कर दिया।
विमल चोरी की पूरी घटना गोदाम के सीसीटीवी में कैद हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, सूरत के बारडोली में कडोदरा चार रास्ता के पास जयंबे ट्रेडर्स का गोदाम स्थित है।
इसी गोदाम में तड़के चार बजे करीब आठ तस्करों ने गोदाम को निशाना बनाया। ये चोर कार लेकर गोदाम पहुंचे और कार को गोदाम के बाहर खड़ा कर दिया।
गोदाम में मौजूद चौकीदार ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो चोरों ने इस चौकीदार की पिटाई कर उसे बंधक बना लिया। इसके बाद चोर गोदाम में घुस गए और विमल गुटखा के 42 बोरे और 25 खुले पैकेट चुरा ले गए।
जुबां केसरी के शौकीनों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि इन चोरों ने गोदाम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी लाठियों से तोड़ दिया। सुबह गोदाम के मालिक को 10.50 लाख रुपये के विमल गुटखा की चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना वडोदरा पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस जुबां केसरी के इन शौकीन चोरों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें – केरलः 12 साल के एक बच्चे ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर बनाई शराब, पीने के बाद हॉस्टिपल में एडमिट हुए दोस्त
जुबां केसरी के शौकीनों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि इन चोरों ने गोदाम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी लाठियों से तोड़ दिया। सुबह गोदाम के मालिक को 10.50 लाख रुपये के विमल गुटखा की चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना वडोदरा पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस जुबां केसरी के इन शौकीन चोरों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें – केरलः 12 साल के एक बच्चे ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर बनाई शराब, पीने के बाद हॉस्टिपल में एडमिट हुए दोस्त