Exclusive: Sachin Pilot पर अंतिम फैसले की तैयारी में Congress, सुलह की तमाम कोशिश लगभग विफल!
वहीं, सूत्रों का तो यहां तक दावा है कि विकास दुबे फोन पर जिस शख्स के साथ बात कर रहा है, वह कोई ओर नहीं बल्कि चौबेपुर थाने का वही दरोगा विनय तिवारी है जिस पर मुखबरी करने का आरोप लगाया है। इस ऑडियो में विकास दुबे यह कहता सुनाई पड़ रहा है कि इतना बड़ा कांड करूंगा, जानेगा कि किससे पाला पड़ा है…फिर चाहे पूरी उम्र फरारी ही क्यों न काटनी पड़े। तभी उधर से आवाज आती है कि…पहले हमें तो जानकारी करने दो। फिर इधर से विकास दुबे बोलता है कि अगर पूरी जीप न मर गई…एक-एक की हत्या कर दूंगा। चाहे फिर पूरी उम्र जेल में ही काटूं। उधर, से आवाजा आती है…भैया जाने दो अब।
Indian Army को मिला शक्तिशाली drone ‘Bharat’, LAC पर Chinese Activities पर रखेगा नजर
वायरल ऑडियो में हुए इस खुलासे से साफ पता चला रहा है कि बिकरू गांव में घटी यह घटना पूर्व नियोजित थी। चौंकाने वाली बात यह है कि इतना सब होते हुए भी पुलिस ने इसको कतई गंभीरता से नहीं लिया। यही नहीं विकास दुबे तो यह तक जानकारी थी कि उसके खिलाफ कोई केस लिखा जा रहा है। हालांकि इस हत्याकांड में पहले से ही चौबेपुर के थाना इंचार्ज विनय तिवारी की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है। सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि पुलिस पर फायरिंग के बीच अपने साथियों को अकेला छोड़कर क्यों भाग गए।