क्राइम

Vikas Dubey के Audio Viral से हुआ खुलासा, ऐसी रची थी पुलिस वालों की हत्या की साजिश

Kanpur Encounter में मारे गए Gangster Vikas Dubey का एक और Audio viral
Audio viral में हुआ खुलासा, पूर्वनियोजित थी Bikeru murder case की साजिश

Jul 22, 2020 / 08:47 am

Mohit sharma

Vikas Dubey के Audio Viral से हुआ खुलासा, ऐसी रची थी पुलिस वालों की हत्या की साजिश

नई दिल्ली। कानपुर में एनकाउंटर ( Kanpur Encounter ) में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे ( Gangster Vikas Dubey Latest News) को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। विकास दुबे ( Vikas Dubey Kanpur wala ) बिकरू गांव में खूनी संघर्ष ( Bikru Encounter ase ) का पहले ही ऐलान कर चुका था, ऐसा शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा। लेकिन इस बीच सामने आए विकास दुबे के नए ऑडियो ने सबके होश उड़ा दिए। Kanpur Encounter के बाद चल रही तमाम जांचों के बीच विकास दुबे ( Vikas Dubey Audio Viral ) का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में विकास दुबे ( Gangster Vikas Dubey ) फोन पर किसी शख्स को गोली गलौज कर रहा था। इस दौरान विकास ने सामने वाले शख्स से यह कहता सुनाई पड़ रहा है कि कोई मुझ पर फर्जी मुकदमा लिखवा रहा है।

Exclusive: Sachin Pilot पर अंतिम फैसले की तैयारी में Congress, सुलह की तमाम कोशिश लगभग विफल!

वहीं, सूत्रों का तो यहां तक दावा है कि विकास दुबे फोन पर जिस शख्स के साथ बात कर रहा है, वह कोई ओर नहीं बल्कि चौबेपुर थाने का वही दरोगा विनय तिवारी है जिस पर मुखबरी करने का आरोप लगाया है। इस ऑडियो में विकास दुबे यह कहता सुनाई पड़ रहा है कि इतना बड़ा कांड करूंगा, जानेगा कि किससे पाला पड़ा है…फिर चाहे पूरी उम्र फरारी ही क्यों न काटनी पड़े। तभी उधर से आवाज आती है कि…पहले हमें तो जानकारी करने दो। फिर इधर से विकास दुबे बोलता है कि अगर पूरी जीप न मर गई…एक-एक की हत्या कर दूंगा। चाहे फिर पूरी उम्र जेल में ही काटूं। उधर, से आवाजा आती है…भैया जाने दो अब।

Indian Army को मिला शक्तिशाली drone ‘Bharat’, LAC पर Chinese Activities पर रखेगा नजर

jk.png

Delhi की एक-चौथाई आबादी ने Corona को हराया, Sero Survey में 23% ज्यादा लोगों में मिला Corona Antibodies

वायरल ऑडियो में हुए इस खुलासे से साफ पता चला रहा है कि बिकरू गांव में घटी यह घटना पूर्व नियोजित थी। चौंकाने वाली बात यह है कि इतना सब होते हुए भी पुलिस ने इसको कतई गंभीरता से नहीं लिया। यही नहीं विकास दुबे तो यह तक जानकारी थी कि उसके खिलाफ कोई केस लिखा जा रहा है। हालांकि इस हत्याकांड में पहले से ही चौबेपुर के थाना इंचार्ज विनय तिवारी की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है। सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि पुलिस पर फायरिंग के बीच अपने साथियों को अकेला छोड़कर क्यों भाग गए।

Hindi News / Crime / Vikas Dubey के Audio Viral से हुआ खुलासा, ऐसी रची थी पुलिस वालों की हत्या की साजिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.