थाना प्रभारी रामचंद्र पुलिस के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी। एएसपी मृदुल कच्छावा, एसपी नरेंद्र महावर व इंटेलिजेंस की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने ट्रक की तलाशी ली, उसमें 1077 सेव की पेटियां भरी मिली हैं। पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां खलासी व चालक से पूछताछ कर रही हैं। उनके पास से बरामद कागजों की जांच भी की जा रही है। मामले की संदिग्धता को देखते हुए मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी मौजूद है। फिलहाल पुलिस ने किसी प्रकार का बयान जारी नही किया है।
Read More:- आपदा आए तो ऐसे करें बचाव श्रीकरणपुर. राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) की छठी बटालियन की ओर से बुधवार को अरोड़वंश भवन में कार्यशाला हुई। इसमें बल के अधिकारियों व जवानों ने प्राकृतिक आपदा से बचाव के उपाय बताए। कार्यक्रम में पुलिस व प्रशासन के अलावा स्कूली बच्चे तथा काफी संख्या में अन्य नागरिक शामिल हुए।
नहीं छोड़े हौंसला एनडीआरएफ के कंपनी कमांडर एसएस सैनी ने भूकंप, चक्रवात, आगजनी, बाढ़ के अलावा अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निबटने के लिए सुरक्षा के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा के समय हौंसला रखना महत्वपूर्ण है। उन्होंने पानी की खाली बोतलों, बर्तनों, व्यर्थ की चीजों व अन्य घरेलू सामान से सुरक्षा के तरीके बताए। मौके पर इनका प्रदर्शन भी किया गया। हादसे के समय घायलों को प्राथमिक चिकित्सा आदि की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में शामिल तहसीलदार विश्वप्रकाश चारण व ईओ लालचंद सांखला ने जानकारी को आमजन के लिए उपयोगी बताया।