खुद को PMO का एडिशनल डायरेक्टर बता गुजरात के किरेन पटेल ने कश्मीर में फुल प्रोटोकॉल और सुरक्षा के साथ मौज की। अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर ली। यह सिलसिला चार महीने तक चला। सीआईडी द्वारा पोल खोले जाने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने किरेन पटेल को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने किरेन पटेल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। किरेन पटेल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें वो Z+ जैसी सिक्योरिटी में कश्मीर की वादियों में घुमता नजर आ रहा है। देंखे किरेन पटेल का वीडियो।
•Mar 17, 2023 / 04:15 pm•
Prabhanshu Ranjan
Hindi News / Videos / Crime / Video: खुद को PMO का अफसर बता Z+ सिक्योरिटी में कश्मीर में मौज काटने वाला किरेन पटेल भेजा गया जेल