पूरी घटना थलागट्टापुरा थाने के अवालहल्ली इलाके की है, जहां शनिवार रात को गौकशी की तहकीकात करने गई एक महिला को भीड़ ने बुरी तरह से पीटा। पीड़िता ने बताया कि जब 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने उन पर हमला किया तो उस वक्त वो अपनी एक दोस्त के साथ ड्राइविंग कर रही थी। इस दौरान भीड़ ने उनकी गाड़ी को भी निशाना बनाया और गाड़ी पर पत्थर बरसाने शुरु कर दिए। पीड़िता नंदिनी ने बताया कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ इस इलाके में थी और जेपी नगर में टीपू सर्किल के पास गाड़ी चला रहीं थी।
वहीं महिला की शिकायत दर्ज करने के बाद तलघाट्टपुरा पुलिस ने बताया है कि हमने महिला की शिकायत के आधार पर शिकयत दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि महिला का कहना है कि उनके साथ-साथ उनकी 33 साल की दोस्त रिजिल को भी भीड़ ने निशाना बनाया है और उनकी इनोवा कार को भी तोड़ दिया है।
नंदिनी ने अपनी शिकायत में बताया है कि इस इलाके में उन लोगों ने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं थी। इससे पहले भी यहां पर 14 गाय मृत पाईं गईं थी। नंदिनी ने बताया कि वो अपने दोस्तों के साथ संदिग्ध गतिविधियों को चेक करने गई थी। इस दौरान उन्होंने देखा कि गायों को लेन के एक कोने में ले जाया जा रहा है और जहां उनकी हत्या की जा रही थी। नंदिनी बताती हैं कि इस इलाके में भारी संख्या में बीफ की अवैध दुकानें हैं, जहां गाय का मांस भी धड़ल्ले से बेचा जाता है।
नंदिनी के मुताबिक पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया, वे लोग पुलिस स्टेशन में बैठे रहे और उन्हें बताया गया कि यहां 15-20 पुलिस वाले मौजूद हैं। नंदिनी और उनके दोस्तों ने पुलिस से गुजारिश की कि उन्हें भी घटनास्थल पर साथ ले जाया जाए ताकि वे बाकी के पुलिसकर्मियों को बता सके। पुलिस के दो कांस्टेबल नंदिनी की कार में बैठ गए और घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि जब हम वहां पहुंचे, तो लेन में भीड़ दिखाई दी। नंदिनी को लगा कि पुलिस के आने की सूचना पाकर लोग इकट्ठा हो गए हैं। इसलिए वो अंदर चली गईं, लेकिन, वहां का नजारा देखकर उन्हें हैरानी हुई कि वहां कोई भी पुलिस वाला मौजूद नहीं था। भीड़ उनके साथ पागलों की तरह व्यवहार कर रही थी और उनकी कार को घेर लिया था।
नंदिनी ने बताया है कि इस दौरान जो लोग उन पर हमला कर रहे थे वो पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी भी कर रहे थे। इसी बीच भीड़ ने हम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।
इस घटना के बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मैं इस हमले की निंदा करता हूं। बंगलूरू में हुआ यह हमला बताता है कि शहर में किस तरह से लॉ एंड ऑर्डर तोड़े जा रहे हैं।