क्राइम

बिहार में ‘कुशासन’: एक और व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 7 दिन में 5 मर्डर से दहशत में लोग

ट्रांसपोर्टर दीनानाथ का शव मंगलवार देर रात उनका शव NH-19 पर हाजीपुर सर्किट हाउस के सामने मिला।

Dec 26, 2018 / 03:24 pm

Saif Ur Rehman

बिहार में ‘कु’शासन: वैशाली में व्यापारी की गोली मारकर हत्या, एक हफ्ते में चौथा कत्ल

पटना। सुशासन बाबू के नाम से मशहूर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में अपराधी बेलागम होते नजर आ रहे हैं। विपक्ष भी हमला बोल रहा है। इस बीच बिहार में एक और व्यापारी की हत्या कर दी गई है। बदमाशों ने मंगलवार देर रात पटना के ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गौरेल थाना क्षेत्र के सोंधो गांव निवासी दीनानाथ राय के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपराधियों ने दीनानाथ को गोली मार कर उनके पास से 40,000 कैश और मोबाइल फोन लूटा और फरार हो गए । मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन किया है। मृतक के परिजन मुन्ना कुमार का कहना है कि दीनानाथ को दो गोली मारी गई। वो पटना में ट्रांसपोर्टर का काम करते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने इस हत्या के बाद एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोलो है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ” बिहार के वैशाली में एक और बड़े ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या। बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है, अपराधियों का लहर है, व्यापारियों पर क़हर है, क्योंकि नीतीशे कुमार है। “
पूर्व बसपा विधायक के घर शोक की लहर, गोली मारकर कर दी हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

बेखौफ अपराधी
बिहार में इस हफ्ते हत्या से जुड़ी कई खबरों सामने आईं। बीते शनिवार को दो व्यापारियों की हत्या हुई थी। गया के रहने वाले पिंटू सिंह का अपहरण कर हत्या की गई थी। गया में आमस के सिमरा मोड़ के पास गोलियों से भुना हुआ पिंटू का शव मिला था। वहीं दरभंगा में एस के शाही कंस्ट्रक्शन के मालिक कुशेष प्रसाद शाही को बाइक पर सवार लोगों ने गोली मार दी थी। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इससे पहले अपराधियों ने गुरुवार (20 दिसंबर) को पटना के एक बड़े कारोबारी और भाजपा नेता गुंजन खेमका की वैशाली में ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। गुंजन खेमका गोपाल खेमका के बेटे थे। वहीं सोमवार को गैसड़ी क्षेत्र के नचौरा गांव में गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक अल्लाउद्दीन खां के रिश्तेदार इमरान अहमद की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई।
लगातार हत्या को देखते हुए विपक्ष नीतीश सरकार और शासन पर सवालिया निशान लगा रहा है। और कानून व्यवस्था के खिलाफ हमलावर हो रहा है।

Hindi News / Crime / बिहार में ‘कुशासन’: एक और व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 7 दिन में 5 मर्डर से दहशत में लोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.