bell-icon-header
क्राइम

Alert: कहीं आप न हो जाएं Online ठगी के शिकार, एक सेकेंड में Account हो जाएगा खाली

ऑनलाइन ठगों की आप पर नजर
सावधानी से करें क्यूआर कोड स्कैन

Feb 09, 2021 / 07:35 pm

Mohit sharma

Alert: कहीं आप न हो जाएं Online ठगी के शिकार, एक सेकेंड में Account हो जाएगा खाली

नई दिल्ली। जैसे-जैसे इंसान का लेन-देन का माध्यम डिजीटल होता जा रहा है, वैसे-वैसे ठगी के तरीके भी हाईटेक होते जा रहे हैं। ये डिजीटल ठग तरह-तरह के फ्रॉड कर सीधे-साधे लोगों के अकाउंट में अपनी सेंध लगाते हैं। और तो और समय के साथ हाईटेक होते ये डिजीटल ठग कभी बैंक कर्मचारी बन तो कभी आईडी का क्लोन बनाकर लोगों को लूटने का प्रयास करते हैं। ऐसे में बहुत सारे लोग इनके जाल में फंसकर ऑनलाइन या डिजीटल ठगी का शिकार हो जाते हैं। इस बीच क्यूआर कोड के माध्यम से ठगी के मामले बढ़े हैं। यहां तक कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल भी इस ठगी का शिकार हो चुकी हैं।

जिंदगी में पांच बार फूट-फूटकर रोए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, जानिए कौन से थे वो मौके?

जानकारी के अनुसार क्यूआर फ्रॉड के माध्यम से हर्षिता केजरीवाल के साथ 34 हजार की ठगी कर ली गई। हालांकि फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। साइबर सेल से जुड़े लोग बताते हैं कि क्यूआर कोड संबंधी फ्रॉड़ ऑनलाइन पेमेंट करने या ओएलएक्स जैसी वेबसाइटों पर भी होने वाली खरीद फरोक्त के समय होती हैं। इसलिए आपको बहुत अधिक संभलकर चलने की जरूरत है। कोई भी क्यूआर कोड स्कैन करने से पहले आपको उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए। ऐसे में आपके दिमाग में यह सवाल होगा कि आखिर ये क्यूआर कोड है क्या और इसके माध्यम से फ्रॉड कैसे होता है।

दरअसल, क्यूआर कोड बल्कि बार कोड के जैसा होता है। इसमें कुछ लिखा तो नहीं होता, लेकिन स्कवायर में बहुत छोटे काले व सफेद बॉक्स और लाइंस होती हैं। यह किसी भी लिंक का पाथ होता है। इसको ही क्यूआर कोड यानी क्विक रिसपोंस कोड कहते हैं। ऐसे में आप डिजीटल पेंमेट के लिए किसी का भी क्यूआर कोड ही स्कैन करते हैं।

…जब गुलाम नबी आजाद के यह कहते ही सदन में बज गईं तालिया, देखें वीडियो

ऐसे होती है ठगी

क्यूआर कोड के माध्यम से ठगी अधिकांश मामलों में होती है, जब किसी यूजर को पेमेंट लेना होना होता है। जैसे कि आप अगर ओएलएक्स पर अपना कोई सामान बेच रहे हैं तो आपको साथ ऑनलाइन ठगी होनी संभावना अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में ऑनलाइन ठग आपको अपना शिकार बना सकता है। दरअसल, ये डिजीटल ठग आपको सेंड मनी का नहीं, बल्कि रिक्वेस्ट मनी का लिंक भेजते हैं। आप जैसे ही उस लिंक को खोलकर उसको एक्सपेप्ट करते हैं तो आपके खाते से उतरी राशि कट जाती है, जितनी के लिए आपसे रिक्वेस्ट की गई थी।

Hindi News / Crime / Alert: कहीं आप न हो जाएं Online ठगी के शिकार, एक सेकेंड में Account हो जाएगा खाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.