scriptचोरों की हिमाकत…जंजीर से बंधी बाइक चुरा ले गए | Thieves' snow ... stolen the bike tied to the chain | Patrika News
क्राइम

चोरों की हिमाकत…जंजीर से बंधी बाइक चुरा ले गए

 
मक्सी रोड स्थित क्षिप्रा विहार कॉलोनी में दो मकानों से तीन बाइक चोरी, सूने मकान में भी घुसे
 

robbery,loot,ujjain crime nesws,chori,Ujjain Police,bike chori,shipra vihar,

मक्सी रोड स्थित क्षिप्रा विहार कॉलोनी में दो मकानों से तीन बाइक चोरी, सूने मकान में भी घुसे

 

उज्जैन. घर के पोर्च में जंजीर सें बंधी बाइक भी अब सुरक्षित नहीं रही है। बुधवार रात चोर दो घरों में घुसे और वहां रखी तीन बाइक चुरा कर ले गए। खास बात यह कि चोर पोर्च का ताला तोड़कर भी अंदर घुसे। वहीं एक सूने मकान का ताला तोड़कर भी अंदर घुसे लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।
बाइक चोरी की यह वारदात चिमनगंजमंडी थाना अंतर्गत मक्सी रोड स्थित क्षिप्रा विहार कॉलोनी में रात २ से ३ बजे के करीब हुई। चोर यहां पर लक्ष्मीनारायण पिता कृष्णदास के पोर्च का ताला तोड़कर अंदर घुसे। यहां उनकी बाइक को जंजीर में बांधकर रखा था। चोरों ने जंजीर तोड़ी और उसे बाहर निकाल ली। वहीं चोर लक्ष्मीनारायण के घर के सामने रहने वाले पंकज राठौर के घर में भी घुसे। यहां दो बाइक रखी थी, जिन्हें भी चोरों ने बाहर निकाल लिया। चोर पंकज राठौर के सूने घर का ताला भी तोड़कर अंदर घुसे। चूंकि राठौर का तबादला होने से उनका घर खाली पड़ा था। लिहाजा चोर यहां से कुछ नहीं ले जा सके। लेकिन कॉलोनी में आमने-सामने रहने वाले दोनों घरों से एक साथ तीन बाइक चोरी हो गई। सुबह जब परिजन उठे ओर पोर्च का ताला टूटा तथा बाइक गायब देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। वहीं अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

 

गश खाकर गिरे बुजुर्ग की मौत
उज्जैन। देवासगेट स्थित चामुंडा माता मंदिर के यहां गश खाकर गिरे 60 वर्षीय अनिल पिता सदाशिव पंवार की मौत हो गई। जांच अधिकारी एएसआई चंद्रभानसिंह चौहान ने बताया कि महाकाल वाणिज्य केंद्र में रहने वलो अनिल पंवार पिछले कुछ सालों से चामुुंडा माता मंदिर के यहां ही रहकर सेवाकार्य करते थे। २७ नवंबर को रात ८.५० बजे के करीब अचानक गिर जाने से उनके सिर में चोट आ गई थी, जिस पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

Hindi News / Crime / चोरों की हिमाकत…जंजीर से बंधी बाइक चुरा ले गए

ट्रेंडिंग वीडियो