गश खाकर गिरे बुजुर्ग की मौत
उज्जैन। देवासगेट स्थित चामुंडा माता मंदिर के यहां गश खाकर गिरे 60 वर्षीय अनिल पिता सदाशिव पंवार की मौत हो गई। जांच अधिकारी एएसआई चंद्रभानसिंह चौहान ने बताया कि महाकाल वाणिज्य केंद्र में रहने वलो अनिल पंवार पिछले कुछ सालों से चामुुंडा माता मंदिर के यहां ही रहकर सेवाकार्य करते थे। २७ नवंबर को रात ८.५० बजे के करीब अचानक गिर जाने से उनके सिर में चोट आ गई थी, जिस पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम किया है।