क्राइम

दिल्ली: घर में डाका डालने आए डकैतों को मकान मालिक ने रंगे हाथ पकड़ा, मौके पर की धुनाई

आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Dec 31, 2018 / 04:41 pm

Kapil Tiwari

thef

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। अपराधियों के मन में कानून का कोई डर नहीं रहा है। ऐसे में आम लोगों को ही अपने घर की सुरक्षा करनी पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के विजय विहार इलाके से सामने आया है, जहां चोरी की एक वारदात को घर के ही मालिक ने नाकाम कर दिया।

दरअसल, घटना बीती रात की है, जब विजय विहार इलाके में एक घर में चोरों ने धावा बोल दिया, लेकिन तभी घर के मालिक ने मौके पर ही चोरों को पकड़ लिया और जमकर उनकी धुनाई कर दी। जानकारी के मुताबिक, दो चोरों ने एक घर में ताला लटका देखकर जैसे ही धावा बोलना चाहा तभी वहां पर घर का मालिक पहुंच गया और पड़ोसियों की मदद से बदमाशों को खूब पीटा।

मोहम्मद सदरूल अंसारी (घर का मालिक) एक निजी कंपनी में काम करते हैं। बीते शनिवार को घर में ताला लगाकर वे कही बाहर गए थे, लेकिन रात को 1 बजे जब वो वापस लौटे तो देखा कि दो लोग उनके दरवाजे के ताले को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ये देखकर सदरूल ने शोर मचाया और पड़ोसियों की मदद से चोरों को पकड़ लिया।

मौके पर ही लोगों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपियों की पहचान राजू और अकील के रूप में की गई है। दोनों पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया है कि वो चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले इलाके की रेकी करते हैं कि किस समय घर का मालिक कब बाहर होता है। और उसके बाद बंद पड़े घरों में चोरी करते हैं।

Hindi News / Crime / दिल्ली: घर में डाका डालने आए डकैतों को मकान मालिक ने रंगे हाथ पकड़ा, मौके पर की धुनाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.