क्राइम

पत्नी को पड़ोसी युवक के साथ देख भड़क उठा पति, फिर घर में घुसा और… इलाके में मच गई खलबली

कोटा में पत्नी से दूसरे युवक का बात करना पति को नागवार गुजरा और उसने पड़ोसी युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।

बिलासपुरApr 25, 2024 / 08:40 am

चंदू निर्मलकर

बेखौफ हो चुके आरोपी अब चाकू व तलवार लहरा कर कानून व्यवस्था का माखौल उड़ा रहे हैं। कोनी आईटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज में चापड़ लेकर क्लास में घुसा छात्र, अन्य छात्र-छात्राओं को धमकाने लगा। कोटा में पत्नी से दूसरे युवक का बात करना पति को नागवार गुजरा और उसने पड़ोसी युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।
पुलिस के अनुसार कोटा डाक बंगला निवासी मसूर लाल करिहार के बेटे राकेश करिहार की शादी कार्यक्रम चल रहा था। शादी कार्यक्रम में मसूरलाल का दामाद व कासिमपरा तोरवा निवासी शान उर्फ निशांत ललपुरे, पत्नी विनीता व अन्य रिश्तेदार भी पहुंचे थे। शादी कार्यक्रम के दौरान विनीता पड़ोसी विकास करेलिया से बात कर रही थी।
पत्नी को विकास करेलिया से बात करता देख निशांत लालपुरे भड़क गया। निशांत ने विकास के घर में घुसकर चाकू से सीने व पेट में वार कर घायल कर दिया। सुबह लगभग 9.30 बजे हुई घटना की जानकारी लगते ही विकास करेलिया का भाई कैलाश करेलिया डाक बंगला स्थित अपने घर पहुंचा तो देखा विकास खून से लथपथ पड़ा हुआ था व विकास की मां ममता बाई करेलिया रो रही थी। ममता बाई करेलिया ने बताया कि वह बीच बचाव करने पहुंची तो आरोपी मारपीट कर मौके से भाग निकला।
घटना की शिकायत पीड़ित कैलाश करेलिया ने कोटा थाने जाकर दर्ज कराई। शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी निशांत ललपुरे उर्फ शान पिता निर्मल ललपुरे (33) निवासी कासिमपारा तोरवा को काफी मसराजस्थान पत्रिकात के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कोटा पुलिस ने धारा 307 व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।
कोटा थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने कहा कि बंगला निवासी एक परिवार में शादी कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान शादी में बिलासपुर से पत्नी के साथ पहुंचे युवक ने पत्नी से बात करने को लेकर पड़ोसी युवक पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Crime / पत्नी को पड़ोसी युवक के साथ देख भड़क उठा पति, फिर घर में घुसा और… इलाके में मच गई खलबली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.