क्राइम

Crime News: सिगरेट पीना 10वीं के छात्र को पड़ा महंगा! टीचर ने बेल्ट से पीट- पीटकर ली जान

Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक टीचर ने 10 वीं के स्टूडेंट को बेल्ट से पीट- पीटकर जान ले ली।

Jun 26, 2023 / 03:11 pm

Shivam Shukla

Teacher kills student by beating him with belt

Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से हैरान करने वाला सामने आया है। यहां एक टीचर ने स्टूडेंट को बेल्ट से पीट- पीटकर जान ले ली। बता दें कि छात्र को सिगरेट पीते टीचर ने देख लिया था, इस बात से नाराज टीचर ने 10वीं के छात्र को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सिगरेट पीता देख टीचर ने बेल्ट से की पिटाई
मृतक स्टूडेंट का नाम बजरंगी है। आरोप स्कूल का चेयरमैन है। मृतक के घर वालों ने बताया कि दो महीने पहले ही बजरंगी का एडमिशन करवाया गया था। वहीं घटना के बाद आरोपी स्कूल में ताला बंद कर फरार हो गया है। बताया जाता है कि शनिवार को घर का मोबाइल फोन बनवाने बजरंगी बाजार गया था। इस बीच बजरंगी को सिगरेट पीते हुए टीचर ने देख लिया। इसके बाद स्टूडेंट को टीचर ने स्कूल ले गया।
यह भी पढ़ें

Video: दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में बंदूक के दम पर डिलीवरी एजेंट से लूट, बदमाशों ने छीना पैसों से भरा बैग

इलाज के दौरान मौत
मृतक के घर वालों आरोप लगाया है कि टीचर ने छात्र को बेल्ट से बहुत पीटा, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। आनन – फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के बाद बजरंगी ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें

16 महीने की बच्ची को घर में अकेला छोड़ वेकेशन पर गई मां, हत्या का मामला दर्ज

Hindi News / Crime / Crime News: सिगरेट पीना 10वीं के छात्र को पड़ा महंगा! टीचर ने बेल्ट से पीट- पीटकर ली जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.