घर लौटते वक्त हुआ हमला
‘गाल नी कडनी’ और ‘आ ले चक मैं आ गया’ जैसे फेमस गानों से इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा चुके परमीश वर्मा लोकप्रियता की बुलंदियों पर हैं। जानकारी के मुताबिक, शु्क्रवार की रात को मोहाली में परमीश वर्मा के आवास फेस 8, मोहाली इंडस्ट्रियल एरिया पर उन्हें गोली मारी गई है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वो घर वापस लौट रहे थे। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
‘गाल नी कडनी’ और ‘आ ले चक मैं आ गया’ जैसे फेमस गानों से इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा चुके परमीश वर्मा लोकप्रियता की बुलंदियों पर हैं। जानकारी के मुताबिक, शु्क्रवार की रात को मोहाली में परमीश वर्मा के आवास फेस 8, मोहाली इंडस्ट्रियल एरिया पर उन्हें गोली मारी गई है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वो घर वापस लौट रहे थे। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
गैंगस्टर दिलप्रीत ने हमले का किया दावा
जानकारी के मुताबिक, परमीश वर्मा पर गैंगस्टर दिलप्रीत ने हमला किया है, जिसके बारे में उसने फेसबुक पर भी जानकारी दी है। दिलप्रीत सिंह दाहान ने फेसबुक पर ये दावा किया है कि परमीश वर्मा पर हमला उसने किया है। दिलप्रीत ने अपनी पोस्ट में कहा है कि इस बार तो परमिश वर्मा बच गए, अगली बार नहीं बचेंगे। अगला हमला पूरी तैयारी से करूंगा और उसे नहीं छोड़ूंगा।
जानकारी के मुताबिक, परमीश वर्मा पर गैंगस्टर दिलप्रीत ने हमला किया है, जिसके बारे में उसने फेसबुक पर भी जानकारी दी है। दिलप्रीत सिंह दाहान ने फेसबुक पर ये दावा किया है कि परमीश वर्मा पर हमला उसने किया है। दिलप्रीत ने अपनी पोस्ट में कहा है कि इस बार तो परमिश वर्मा बच गए, अगली बार नहीं बचेंगे। अगला हमला पूरी तैयारी से करूंगा और उसे नहीं छोड़ूंगा।
कौन है परमीश वर्मा
परमीश वर्मा पंजाबी इंडस्ट्री के काफी फेमस सिंगर हैं। हालांकि उन्होंने बतौर वीडियो डायरेक्टर इंडस्ट्री में शुरूआत की थी और उन्होंने अपना पहला गाना ‘आ ले चक मैं आ गया’ गाया था जो काफी हिट रहा था। इसके बाद उन्हें ‘गाल नी कडनी’ गाने से अधिक लोकप्रियता मिली थी। परमीश के इस गाने के यूट्यूब पर 118 मिलियन से ज्यादा वियूज हैं। इसके अलावा परमीश वर्मा ‘रॉकी मेंटल’ फिल्म में एक्टिंग भी की है।
परमीश वर्मा पंजाबी इंडस्ट्री के काफी फेमस सिंगर हैं। हालांकि उन्होंने बतौर वीडियो डायरेक्टर इंडस्ट्री में शुरूआत की थी और उन्होंने अपना पहला गाना ‘आ ले चक मैं आ गया’ गाया था जो काफी हिट रहा था। इसके बाद उन्हें ‘गाल नी कडनी’ गाने से अधिक लोकप्रियता मिली थी। परमीश के इस गाने के यूट्यूब पर 118 मिलियन से ज्यादा वियूज हैं। इसके अलावा परमीश वर्मा ‘रॉकी मेंटल’ फिल्म में एक्टिंग भी की है।