बीआरपी, जिसका नाम छात्राओं ने की गई शिकायत में अनिलेश तिवारी बताया है वह पहले तो छात्रा का नंबर कहीं से हासिल करके सामान्य तरीके से चैटिंग करते रहा, बाद में खूबसूरत डीपी, पिक्चर किसकी है, तबियत कैसी है? जैसी बातें करते हद पार कर गया। इसकी जानकारी साथी छात्राओं को मिली और उन्होंने इसकी शिकायत डॉयरेक्टर, पुलिस लाइन स्कूल से की थी।
छात्राओं ने बीआरपी पर लड़कियों के हॉस्टल तक बस से आने-जाने, छात्राओं को टच करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने बताया कि छात्राओं ने 16 अपै्रल को शिकायत की थी। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बीआरपी को कार्यमुक्त कर दिया गया है। वहीं मामले की जांच कराई जा रही है, आगे कार्रवाई की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने बताया कि छात्राओं ने 16 अपै्रल को शिकायत की थी। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बीआरपी को कार्यमुक्त कर दिया गया है। वहीं मामले की जांच कराई जा रही है, आगे कार्रवाई की जाएगी।