अवैध रुप से मूर्ति लगाने को लेकर हुआ पथराव
दरअसल, कोतवाली इलाके में शनिवार को अनधिकृत तौर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाई जा रही थी। मूर्ति को हटाने के लिए पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों पर काबू पाया। इस घटना में दो पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है। इसके बाद पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, कोतवाली इलाके में शनिवार को अनधिकृत तौर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाई जा रही थी। मूर्ति को हटाने के लिए पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों पर काबू पाया। इस घटना में दो पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है। इसके बाद पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें
Crime News: यूपी के उन्नाव में बदमाशों ने 25 वर्षीय पत्रकार को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
51 लोगों के खिलाफ मामला दर्जसीओ भुवनेश्वर कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार को भदोही थाना क्षेत्र में हिंसक भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया गया। कोतवाली थाना के एसएचओ अजय सेठ ने बताया कि 21 नामजद समेत कुल 51 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सामाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इन पर धारा 186 (सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में लोक सेवक को बाधा पहुंचाना), 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल), 332 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य से रोकने के लिए जानबूझकर चोट पहुंचाना), 336 ( दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और आईपीसी की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत कार्रवाई की गई है।’
यह भी पढ़ें