पटना। बिहार के बाहुबली नेता कहे जाने वाले जेडीयू विधायक अनंत सिंह पर चार व्यक्तियों के अपहरण और एक की हत्या का आरोप लगा है। यह आरोप पटना पुलिस के एसएसपी जीतेंद्र राणा ने लगाए हैं। हालांकि विधायक ने आरोपों से इनकार करते इसे विरोधियों की साजिश बताया है।
आरोप लगाने वाले एसएसपी राणा ने कहा कि विधायक अनंत कुमार के कहने पर ही उनका तबादला किया गया है। एसएसपी जीतेंद्र राणा का मोतिहारी तबादला हुआ है। नए एसएसपी को चार्ज देने से पहले राणा ने मीडिया के सामने ये खुलासा किया। आरोप लग रहा है कि राणा का तबादला अनंत सिंह के दबाव में किया गया है।
वहीं इस मामले पर अनंत सिंह ने कहा कि मेरा हत्या से कोई लेना-देना नहीं है। मैं आरोपियों को नहीं जानता हूं। राणा के लगाए आरोपों पर अनंत सिंह ने कहा कि एसएसपी की हमसे व्यक्तिगत दुश्मनी है, वो पैसा लेकर काम करते हैं।
क्या है मामला
17 जून को बाढ बाजार में महिला से छेड़छाड़ की घटना हुई थी। आरोप है कि इसकी जानकारी मिलने के बाद अनंत सिंह ने अपने लोगों को भेजकर उन लड़कों को अगवा करा लिया। इसके बाद अपहरण किए गए एक लड़के की दिनों मौत हो गई। एसएसपी का कहना है कि चार व्यक्तियों के अपहरण और इनमें से पवन यादव नामक व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में 17 जून को चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों ने पूछताछ में अनंत सिंह का नाम लिया था।
गौरतलब है कि विधायक पर यह आरोप लगाने वाले एसएसपी का मंगलवार को पटना से मोतिहारी ट्रांसफर हो गया है। मोकामा से विधायक अनंत सिंह बिहार के बाहुबली नेताओं में गिने जाते हैं। वहीं बीजेपी और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।
Hindi News / Crime / “बाहुबली विधायक अनंत कुमार ने कराई हत्या”