सीट को लेकर भाजपा में घमासान, शत्रुघ्न सिन्हा की जगह पटना साबिह से रविशंकर प्रसाद लड़ेंगे चुनाव!
आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस
बता दें कि बिहार में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर पुलिस चौंकन्ना है और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार जगह-जगह छापेमारी कर रही है। एसपी नवीन चंद्र झा ने एक टीम गठित की है। यह टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट में यह बताया जा रहा है कि आरोपी बिहार छोड़कर निकल चुके हैं। हालांकि नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार कह कहना है कि यूसुफ की हत्या करने वाले सभी आरोपित अभी बिहार से बाहर हैं लेकिन उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चला रही है। बहुत जल्द ही इनकी गिरफ्तारी हो जाएगी। बता दें कि शुक्रवार को दिनदहाड़े युसूफ की नजदीक से गोली मार दी गई थी। युसूफ को घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया। इस हत्याकांड के बाद पूरे बिहार में सनसनी फैल गई।
Read the Latest Crime news in hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Crime samachar पत्रिका डॉट कॉम पर.