scriptशहाबुद्दीन के शूटर ने ही की थी भतीजे युसूफ की हत्या! पुलिस ने जारी किया वारंट | Shahabuddin's shooter was kill his nephew Yusuf Warrant issued by police | Patrika News
क्राइम

शहाबुद्दीन के शूटर ने ही की थी भतीजे युसूफ की हत्या! पुलिस ने जारी किया वारंट

सीवान के नगर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला में शुक्रवार को युसूफ की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। अब हत्या का आरोप शहाबुद्दीन के शूटर रहे मोहम्मद कैफ पर लगा है।

Feb 05, 2019 / 09:23 pm

Anil Kumar

शहाबुद्दीन के शूटर ने ही की थी भतीजे युसूफ की हत्या! पुलिस ने जारी किया वारंट

शहाबुद्दीन के शूटर ने ही की थी भतीजे युसूफ की हत्या! पुलिस ने जारी किया वारंट

पटना। बिहार के सीवान में बीते दिनों राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे की हत्या को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल सीवान के नगर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला में शुक्रवार को युसूफ की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। अब हत्या का आरोप शहाबुद्दीन के शूटर रहे मोहम्मद कैफ पर लगा है। इस हत्याकांड को लेकर मंगलवार को सीवान सीजेएम कोर्ट ने मोहम्मद कैफ सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किया है। पुलिस ने इससे पहले त्वरित कार्रवाई करते हुए इस्माइल और मकबूल नाम के दो आरोपियों के घर में छापेमारी करते हुए कई देशी कट्टा बरामद किया था। बताया जा रहा है कि आखिरी बार युसूफ को इन्हीं दोनों के साथ देखा गया था।

https://twitter.com/ANI/status/1092809061157036032?ref_src=twsrc%5Etfw

 

सीट को लेकर भाजपा में घमासान, शत्रुघ्न सिन्हा की जगह पटना साबिह से रविशंकर प्रसाद लड़ेंगे चुनाव!

आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस

बता दें कि बिहार में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर पुलिस चौंकन्ना है और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार जगह-जगह छापेमारी कर रही है। एसपी नवीन चंद्र झा ने एक टीम गठित की है। यह टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट में यह बताया जा रहा है कि आरोपी बिहार छोड़कर निकल चुके हैं। हालांकि नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार कह कहना है कि यूसुफ की हत्या करने वाले सभी आरोपित अभी बिहार से बाहर हैं लेकिन उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चला रही है। बहुत जल्द ही इनकी गिरफ्तारी हो जाएगी। बता दें कि शुक्रवार को दिनदहाड़े युसूफ की नजदीक से गोली मार दी गई थी। युसूफ को घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया। इस हत्याकांड के बाद पूरे बिहार में सनसनी फैल गई।

 

 

Read the Latest Crime news in hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Crime samachar पत्रिका डॉट कॉम पर.

Hindi News / Crime / शहाबुद्दीन के शूटर ने ही की थी भतीजे युसूफ की हत्या! पुलिस ने जारी किया वारंट

ट्रेंडिंग वीडियो