scriptअब इत्रनगरी का माहौल बिगाड़ने की लेकर मैसेज हुआ वायरल, फैला जनाक्रोश | rumors of danga fasad | Patrika News
कन्नौज

अब इत्रनगरी का माहौल बिगाड़ने की लेकर मैसेज हुआ वायरल, फैला जनाक्रोश

अब इत्रनगरी का माहौल बिगाड़ने की लेकर मैसेज हुआ वायरल, फैला जनाक्रोश
 

कन्नौजJul 10, 2018 / 11:50 am

Ruchi Sharma

fb

अब इत्रनगरी का माहौल बिगाड़ने की लेकर मैसेज हुआ वायरल, फैला जनाक्रोश

कन्नौज. इत्रनगरी में एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष को लेकर अभद्र टिप्पणी कर यहां का माहौल ख़राब करने की कोशिश की गई। दरअसल सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित फेसबुक पर किसी ने फर्जी आइडी बनाकर टिप्पणी की। इससे विशेष समुदाय में जनाक्रोश पनप गया। वहीं, युवक ने अपने आपको को निर्दोष बताते हुए आइडी को फर्जी बताकर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, विशेष समुदाय के लोगों ने युवक के खिलाफ अलग-अलग थानों में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें

10वीं पास लोगों लोगों को मिल सकती है ये सरकारी नौकरी, करना होगा बस ये छोटा सा काम

फैला जनक्रोष

कन्नौज के सदर कोतवाली में कानपुर नगर के थाना ककवन अंतर्गत नेकपुर कायस्थ निवासी कुलदीप यादव ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि फेसबुक पर कुलदीप समाजवादी के नाम से उसकी किसी ने फर्जी आइडी बनाई है। आए दिन अभद्र भाषा व उसका प्रयोग करता है। इसका खामियाजा उसको भुगतना पड़ता है। उसने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
वही कुलदीप की फेसबुक आईडी से समुदाय विशेष को लेकर एक अभद्र टिपण्णी वायरल हुयी तो समुदाय विशेष के लोगों में जनाक्रोश फैल गया। जिसपर सपा नेता मोहम्मद हसीब हसन ने दर्जनों लोगों के साथ पहुंचकर कुलदीप यादव के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें

गठबंधन को लेकर कांग्रेस का अबतक का सबसे बड़ा फैसला, भाजपा में मचा हड़कंप

गुरसहायगंज में भी कराया गया मुकदमा दर्ज

वही इस मामले में गुरसहायगंज कोतवाली में भी विशेष समुदाय के लोग कोतवाली पहुंचे। यहां उन्होंने फेसबुक पर अभद्र भाषा का विरोध कर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मुकीम खां, तालिब खां, सलीम खां, राशिद खां, हसन आजमी, आफताब खां, अब्दुल हक समेत कई लोग मौजूद रहे। उधर, कोतवाली प्रभारी राजबहादुर सिंह ने कहा कि आरोपी युवक के खिलाफ सर्विलांस टीम से जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Kannauj / अब इत्रनगरी का माहौल बिगाड़ने की लेकर मैसेज हुआ वायरल, फैला जनाक्रोश

ट्रेंडिंग वीडियो