पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जांच में सबसे चौंकाने वाला जो सामने आया है वो है एक ही व्यक्ति को किए गए 12 फोन कॉल। ऐसे में पुलिस के इस नंबर को काफी अहम मान रही है। यही नहीं पुलिस इस नंबर के अलावा रोहित के फोन से किए गए अन्य 18 नंबरों की कॉल डिटेल खंगाल रही है।
आरजेडी में बगावत के सुर, लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी! आपको बता दें कि हाईप्रोफाइल केस होने के कारण पुलिस इस मामले में ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरत रही है। पुलिस हर एंगल और शक के आधार पर पूरा सामने लाने में जुटी है। पूर्व सीएम के बेटे की हत्या का मामला होने के कारण पुलिस इस मामले को गंभीरता से भी ले रही है। यही वजह है कि शनिवार को भी परिवार के सदस्यों से पूरा पूछताछ चली। इस पूछताछ में भी पुलिस को काफी सुराग हाथ लगे हैं।
पुलिसिया पूछताछ में रोहित और अपूर्वा के बीच एक महिला के आने से संबंधों में कड़वाहट आने की बात सामने आ रही है। उधर पत्नी और मां के अलग-अलग बयानों के बाद भी मामला उलझता जा रहा है। हालांकि क्राइम ब्रांच लगातार पूछताछ के जरिये जल्द से जल्द नतीजे पर पहुंचने की कोशिश कर रही है। 20 अप्रैल को भी क्राइम ब्रांच ने सुबह साढ़े आठ बजे से ही रोहित शेखर के घर पर जांच पड़ताल शुरू करवा दी थी।
मुश्किल में सिद्धू! विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब जिस जगह क्राइम हुआ है वहां के फोटो कराए जाने के बाद पूरे घर की बारीकी से जांच की गई। घर में रोहित की पत्नी अपूर्वा, मां उज्जवला समेत घर के 8 लोगों से करीब 8 घंटे तक पूछताछ चलती रही। पूरी पूछताछ के बाद पुलिस ने रोहित की पत्नी अपूर्वा को राडार पर रखा है। सभी सदस्यों से इस दौरान करीब 80 सवाल किए गए।
Crime से जुड़ी
Hindi news के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..