क्राइम

रोहित शेखर मर्डर केस: आरोपी पत्नी अपूर्वा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, भेजी गईं तिहाड़

पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी के बेटे रोहित शेखर मर्डर केस में साकेत कोर्ट का निर्देश
आरोपी पत्नी को भेजा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में
बुधवार को पुलिस ने किया था अपूर्वा को गिरफ्तार

Apr 26, 2019 / 06:05 pm

Shweta Singh

रोहित शेखर मर्डर केस: दिल्ली कोर्ट ने आरोपी पत्नी अपूर्वा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी के बेटे रोहित शेखर ( Rohit Shekhar ) के मर्डर मामले में उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया गया है। दिल्ली की साकेत कोर्ट शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए अपूर्वा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया है। इस दौरान अपूर्वा ने कोर्ट से तिहाड़ में अलग बैरक में रहने की अपील की थी। उनके इस गुजारिश को कोर्ट ने खारिज कर दिया।

बुधवार को हुई अपूर्वा की गिरफ्तारी

आपको बता दें कि पुलिस बुधवार को अपूर्वा को गिरफ्तार किया था। अपूर्वा ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कबूल कर लिया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि उस रात उनका झगड़ा हुआ था, जिसके बाद गुस्से में उन्होंने रोहित का गला घोंट दिया था। बता दें कि बीते 15 अप्रैल को रोहित शेखर की दिल्ली स्थित उनके घर में हत्या की गई थी। इस मामले के बारे में पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जो जानकारी दी थी, उसमें कुछ महत्वपूर्ण खुलासे हुए, पुलिस ने बताया-

– यह एक सुनियोजित मर्डर नहीं था

– अपनी शादी से खुश नहीं थी पत्नी अपूर्वा

– दोनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर भी चल रह था विवाद

– हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी को खराब करने की कोशिश

– अपना फोन भी फॉर्मेट किया।

– अब तक किसी और के संलिप्तता के सबूत नहीं मिले हैं

बार-बार बयान बदल रहीं थी अपूर्वा

आपको बता दें कि इससे पहले तक की जांच के दौरान अपूर्वा बार-बार अपना बयान बदल रहीं थी। हालांकि पुलिस और रोहित की मां को लगातार उनपर ही शक था। उनकी मां ने कहा था कि शादी के अगले दिन से ही उन दोनों के बीच कभी नहीं जमीं। वहीं, पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल केस में शनिवार को भी परिवार के सदस्यों से लंबी पूछताछ की थी। इसी पूछताछ में पुलिस को काफी सुराग हाथ लगे।

अपूर्वा की मां के खुलासे

वहीं, अपूर्वा की गिरफ्तारी के बाद उनकी मां ने रोहित और उनकी मां उज्ज्वला को लेकर कई खुलासे किए। उनका कहना है रोहित और उज्ज्वला का व्यवहार काफी अजीब है। शादी के बाद हनीमून पर ही रोहित और अपूर्वा के बीच भयंकर झगड़ा हुआ था। नौबत मार-पीट तक की आ गई थी।

Crime से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Crime / रोहित शेखर मर्डर केस: आरोपी पत्नी अपूर्वा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, भेजी गईं तिहाड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.