15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इतने बड़े हॉस्पिटल में 9 दिन के बच्चे का चूहों ने कर दिया ऐसा हाल, देखते ही मां नीचे गिर गई

चूहों ने एक नवजात को कुतर-कुतर कर मौत के घाट उतार दिया।

2 min read
Google source verification
rat

इतने बड़े हॉस्पिटल में 9 दिन के बच्चे का चूहों ने कर दिया ऐसा हाल, देखते ही मां नीचे गिर गई

नई दिल्ली।बिहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि दरभंगा और बिहार के नामी गिनामी हॉस्पिटल में एक नौै महीने बच्चे की चूहों ने ऐसी हाल कर दी, जिसे देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

चूहों के कुतरने से बच्चे की मौत

डीएमसीएसच के शिशु विभाग सोमवार की रात मधुबनी के नजरा गांव की रहने वाली वीणा देवी ने 9 दिन के बच्चे को इलाज के लिए शिशु विभाग में भर्ती कराया था, लेकिन सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच जब वह अपने बच्चे को देखने पहुंची तो उनके होश उड़ गए। महिला ने देखा कि चूहे बच्चे के बदन को कुतर रहे थे। इसके बाद जब वीणा देवी ने शोर मचाया तो अस्पताल का एक कर्मी दौड़ कर पहुंचा और चूहे को भगाया। हालांकि, तब तक बच्चे की मौत हो गई थी। बच्चे की ऐसी हालत देखकर मां बेहोश होकर नीचे गिर गई। इस घटना के बाद पूरे हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया।

हॉस्पिटल में खौफ का माहौल

इधर, इस घटना के बाद से हॉस्पिटल में काफी खौफ का माहौल है। मरीजों को डर है कि कहीं चूहे उनकी जान न ले लें। इस घटना की सूचना मिलने पर शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। ओम प्रकाश ने बताया कि बच्चे की हालत काफी गंभीर थी। उसका बचना मुश्किल था। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवारों के आरोप से इंकार नहीं किया जा सकता। वे खुद भी मानते हैं कि सिर्फ शिशु विभाग ही नहीं, बल्कि पूरा अस्पताल ही चूहों के आतंक से परेशान है। उन्होंने बताया कि चूहों से बचने के कई उपाय भी किए गए, लेकिन सब बेकार साबित हुए। इधर, पीड़ित परिवार डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद डीएम ने जांज के आदेश दे दिए हैं। लेकिन, सोचने वाली बात यह है कि जिस डीएमसीएच में दूर-दूर से लोग इलाज कराने के लिए आते हैं। वहां, हमेशा मौत का खतरा बना हुआ। लेकिन, प्रशासन इन सबसे बेफिक्र है।