क्राइम

हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष पर रेप का आरोप, पीड़िता ने कराया मुकदमा दर्ज

देहरादून में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज
आरोप है कि महिला की गरीबी का फायदा उठाकर एक वीडियो क्लिप बना ली
फिर उसको सोशल साइट पर डालने की धमकी देकर लंबे समय तक ब्लैकमेल किया

Dec 10, 2019 / 12:24 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है। यहां हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश भट्ट के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकेश पर आरोप है कि उन्होंने महिला की गरीबी का फायदा उठाकर एक वीडियो क्लिप बना ली और फिर उसको सोशल साइट पर डालने की धमकी देकर लंबे समय तक ब्लैकमेल किया।

स्कूल में कम नंबर लाने पर टीचर ने चौथी की छात्रा के साथ किया ऐसा काम, फिर कर दी सारी हदें पार

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रामपुर रोड क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला ने मुकेश भट्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसने 2017 में भोटिया पड़ाव निवासी मुकेश भट्ट से संपर्क किया। इस दौरान मुकेश ने उसकी आर्थिक मदद के बाद धीरे-धीरे उससे नजदीकी बढ़ाई और फिर उसके साथ संबंध स्थापित कर लिए। इस दौरान मुकेश ने धोखे से उसकी एक वीडियो क्लिप तैयार कर ली। पीड़िता का आरोप है कि इस वीडियो को सोशल साइट पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपी मुकेश उसको बार—बार आने के लिए मजबूर करता था।

इसरो कल छोड़ेगा ताकतवर रक्षा सैटेलाइट, 9 विदेशी उपग्रहों को भी करेंगा लॉंच

आरोप है कि मुकेश को 27 नवंबर को महिला को धमकी दी कि अगर वह नहीं आएगी तो वह वीडियो क्लिप उसके पति को भेज देगा। इससे तंग आकर पीड़िता ने पूरी घटना अपने पति को सुनाई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं कोतवाल विक्रम सिंह राठौर ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Hindi News / Crime / हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष पर रेप का आरोप, पीड़िता ने कराया मुकदमा दर्ज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.