scriptआवडी में दोहरा हत्याकांड मामले में राजस्थान मूल निवासी गिरफ्तार | Patrika News
समाचार

आवडी में दोहरा हत्याकांड मामले में राजस्थान मूल निवासी गिरफ्तार

Double Murder

चेन्नईApr 29, 2024 / 05:18 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Double Murder

चेन्नई. केरल के एक दंपती की हत्या के मामले में ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने सोमवार को राजस्थान के एक मूल निवासी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के उदयपुर के महेश (29) के रूप में हुई है। वह चेन्नई में एक हार्डवेयर की दुकान में सेल्समैन के रूप में काम करता है। सिवन नायर (68) और उनकी पत्नी प्रसन्नाकुमारी (62) के शव रविवार रात आवडी के मुथापुदुपेट्टै स्थित उनके घर से मिले थे। शुरुआती जांच में दोहरा हत्याकांड लूट के इरादे से होने की आशंका जताई जा रही है।

केरल के दम्पती की हत्या


सिवन नायर और प्रसन्नाकुमारी केरल के एरुमेली के रहने वाले थे और पिछले कई सालों से चेन्नई में रह रहे थे। सिवन नायर एक सिद्ध डॉक्टर थे, जबकि प्रसन्नाकुमारी केंद्रीय विद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षक थीं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक के घर से 800 ग्राम सोना गायब है। पुलिस को मृतकों के घर से एक मोबाइल फोन मिला और इस फोन के आधार पर जांच शुरू हुई और आखिरकार संदिग्ध महेश को गिरफ्तार कर लिया गया।

मरीज बनकर आया था हत्यारा


बताया जा रहा है कि महेश डॉक्टर सिवन नायर से इलाज के सिलसिले में मिला था लेकिन उनकी पत्नी प्रसन्ना कुमारी का महेश के साथ फीस देने को लेकर झगड़ा हो गया था। प्रसन्ना कुमारी ने उसका इलाज न करने की सलाह दी।

Double Murder in Chennai.

Hindi News/ News Bulletin / आवडी में दोहरा हत्याकांड मामले में राजस्थान मूल निवासी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो