वहीं मौके पर पहुंचे पत्रकारों से अशोका बिरयानी के प्रबंधक उलझ गए। सवालों को जवाब दिए बिना ही पत्रकारों से मारपीट करना शुरू कर दिया। एक चैनल के कैमरा मैन के कैमरा को तोड़ दिया गया।
तेलीबांधा पुलिस दो कर्मचारियों की मौत की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में बताया कि अशोका बिरयानी सेंटर के दो कर्मचारी कमलेश और डेविड आज सुबह रेस्टोरेंट के पास करीब 15 फीट गहरे सीवर लाइन की सफाई करने अंदर दाखिल हुए थे। सफाई करते समय सीवर से निकली जहरीली गैस से दम घुटने की वजह से दोनों कर्मचारियों की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में दोनों को निजी अस्पताल में लाया गया। वहीं जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों की मौत की पुष्टि कर दी।
पुलिस ने बताया कि सीवर से निकली जहरीली गैस से दम घुटने की वजह से दोनों की मौत हो गई। इसी के आधार पर जांच की जा रही है। इसके अलावा कुछ अन्य तथ्यों को लेकर भी जांच की जा रही है।