पंजाब के अमृतसर में बुधवार को एक कुख्यात गैंगस्टर जरनैल सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर जरनैल सिंह की अमृतसर शहर में तीन-चार नकाबपोश हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि यह रंजिश का मामला लग रहा है। गोपी घमशामपुरिया गिरोह से ताल्लुक रखने वाला जरनैल सिंह जमानत पर था। मामले की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जांच के लिए मौके पर पहुंचे। हथियारबंद हमलावरों ने जरनैल सिंह पर 20 से 25 गोलियां चलाईं। सिंह को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जरनैल सिंह हुए जानलेवा हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। देंखे वीडियो।
•May 24, 2023 / 05:33 pm•
Prabhanshu Ranjan
Hindi News / Videos / Crime / पंजाब : अमृतसर में गैंगस्टर जरनैल सिंह की दिनदहाड़े हत्या, बदमाशों ने चलाई 20-25 गोलियां, सामने आया Video