प्रेम प्रसंग में गयी अपहृत मोहिब की हत्या सनसनीखेज वारदात तंबौर थाना क्षेत्र के ग्राम नवाबगंज का है। यहां के निवासी मतीन का पुत्र मोहिब बीती 20 जून की शाम घर से खेत पर निकलने के बाद कहीं लापता हो गया था। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद उसका कोई सुराग नहीं लगा सका तो मोहिब के भाई मोबिन ने पड़ोस गांव अम्बेडकर नगर के 4 युवकों शकील, अफजल, अशरफ, आवेश आदि के खिलाफ अपहरण की तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों और अपहृत मोहिब की तलाश शुरू कर दी थी।
नाबालिग प्रेमिका व उसके पिता सहित चार गिरफ्तार पुलिस ने अपहृत के मामले में अपनी तफ्तीश आगे बढ़ाई तो मामला प्रेम प्रसंग का निकल कर सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा राज खुल गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पकड़े गए शकील, नाबालिग लड़के ने घटना को इकबालिया जुर्म स्वीकार किया है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि पकड़े गए आरोपियों ने बताया है कि मोहिब को शकील की नाबालिग पुत्री से फोन कर बुलाया गया और उसके बाद शकील ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसको मौत के घाट उतार दिया और शव को शारदा नदी में फेंक दिया। जिससे राज का कभी खुलासा न हो सके। पुलिस का कहना है कि नदी में शव की काफी खोजबीन की लेकिन अभी तक शव का कोई पता नहीं चल सका है नदी में लगातार खोजबीन जारी है और पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।