15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता ने बेटी से प्रेमी के लिए करवाया फोन.. अौर फिर दे दी ये सजा

पुलिस ने नाबालिक प्रेमिका,पिता और साथियों को किया गिरफ्तार    

2 min read
Google source verification
sitapur

पिता ने बेटी से प्रेमी के लिए करवाया फोन.. अौर फिर दे दी ये सजा

सीतापुर. जिले में प्रेम प्रसंग के चलते अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने वारदात में शामिल गांव के ही चार लोगों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर शव की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन अभी तक पुलिस को शव हाथ में नहीं लगा है। पुलिस का दावा है कि प्रेम प्रसंग के चलते अभियुक्तों ने वारदात को अंजाम दिया था।

प्रेम प्रसंग में गयी अपहृत मोहिब की हत्या

सनसनीखेज वारदात तंबौर थाना क्षेत्र के ग्राम नवाबगंज का है। यहां के निवासी मतीन का पुत्र मोहिब बीती 20 जून की शाम घर से खेत पर निकलने के बाद कहीं लापता हो गया था। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद उसका कोई सुराग नहीं लगा सका तो मोहिब के भाई मोबिन ने पड़ोस गांव अम्बेडकर नगर के 4 युवकों शकील, अफजल, अशरफ, आवेश आदि के खिलाफ अपहरण की तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों और अपहृत मोहिब की तलाश शुरू कर दी थी।

नाबालिग प्रेमिका व उसके पिता सहित चार गिरफ्तार

पुलिस ने अपहृत के मामले में अपनी तफ्तीश आगे बढ़ाई तो मामला प्रेम प्रसंग का निकल कर सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा राज खुल गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पकड़े गए शकील, नाबालिग लड़के ने घटना को इकबालिया जुर्म स्वीकार किया है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि पकड़े गए आरोपियों ने बताया है कि मोहिब को शकील की नाबालिग पुत्री से फोन कर बुलाया गया और उसके बाद शकील ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसको मौत के घाट उतार दिया और शव को शारदा नदी में फेंक दिया। जिससे राज का कभी खुलासा न हो सके। पुलिस का कहना है कि नदी में शव की काफी खोजबीन की लेकिन अभी तक शव का कोई पता नहीं चल सका है नदी में लगातार खोजबीन जारी है और पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।