क्राइम

महाराष्ट्र: गर्भवती महिला से कार में गैंगरेप, 48 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिले आरोपी

महिला ने बताया सभी आरोपियों ने पहले तो उसके और पति के साथ मारपीट की और फिर कार में बंद करके गैंगरेप किया, उसके बाद जो हुआ….

Aug 02, 2018 / 09:54 pm

Chandra Prakash

महाराष्ट्र: गर्भवती महिला से कार में गैंगरेप, 48 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिले आरोपी

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सांगली में सतारा की रहने वाली आठ महीने की एक गर्भवती महिला के साथ आठ व्यक्तियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने गुरुवार को स्थानीय पुलिस से रिपोर्ट मांगी। यह घटना मंगलवार की सुबह छह बजे हुई जब 20 वर्षीय महिला अपने पति (होटल मालिक) के साथ तासगांव के तुर्चि फाटा में एक करोबारी मीटिंग के लिए आई थी।

नौकरी का लालच देकर बुलाया और लूट लिया
तासगांव पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि महिला उनके पति अपने होटल के कामकाज के लिए एक दम्पति की तलाश कर रहे थे। मामले में आरोपी मुकुंद माने ने महिला के पति को फोन पर कर कहा कि वह एक ऐसे दम्पति को जानता है जो उनके लिए काम करने को राजी है और उसने इन दोनों को तुर्चि फाटा बुलाया। माने ने उन्हें 20,000 रूपये एडवांस लाने के लिए भी कहा। जब होटल कारोबारी और उनकी पत्नी बताए हुए स्थान पर पहुंचे तब माने और उसके आदमियों ने उन्हें बुरी तरह पीटा और महिला के सोने के गहनों के अलावा उनके पास मौजूद नकदी को भी लूट लिया।

गाड़ी में किया गैंगरेप, धमकी भी दी

बदमाशों ने पति को बांधकर वाहन के अंदर बंद कर दिया और फिर कथित रूप से महिला के साथ दुष्कर्म किया। अपराध को अंजाम देने के बाद वे भाग गए। हमलावरों ने उन्हें धमकाया कि वे पुलिस के पास न जाएं क्योंकि वे इस स्थान में काफी प्रभावशाली हैं और कोई भी उनकी बात नहीं सुनेगा। बाद में दम्पति ने तासगांव पुलिस स्टेशन तक पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। महिला ने प्राथमिकी में आठ में से चार आरोपियों मुकुंद माने, सागर, जावेद खान और विनोद का नाम दर्ज कराया है।

48 घंटे से खाली हाथ है पुलिस

घटना के लगभग 48 घंटे बाद भी पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने सांगली के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर व्यक्तिगत रूप से मामले की जांच करने और विस्तृत रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है।

Hindi News / Crime / महाराष्ट्र: गर्भवती महिला से कार में गैंगरेप, 48 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिले आरोपी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.