22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रौनापार पुलिस ने कसा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ शिकंजा

इस दौरान कई कारोबारी भागने में सफल रहे

less than 1 minute read
Google source verification
up news

इस दौरान कई कारोबारी भागने में सफल रहे

आजमगढ़. रौनापार पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर शराब के अवैध फैक्टी पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब उपकरण आदि बरामद किया। इस दौरान कारोबारी भागने में सफल रहे।

थाना प्रभारी रौनापार दिनेश पाठक क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के हसनपुर गांव में शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने बताये गए स्थान पर छापेमारी की। इस दौरान मौके से 100 लीटर आप मिश्रित जहरीली कच्ची शराब, 375 लीटर लहन, 250 ग्राम यूरिया, 2 किलो नौसादर, 200 ग्राम 5 अदद टीन, 3 छोटी बड़ी भदेली, एक प्लास्टिक की बाल्टी, एक गैस चूल्हा, एक सिलेंडर बरामद किया।

वहीं शराब कारोबारी सीताराम पुत्र रामधनी ग्राम हसनपुर थाना रौनापार, बृजभान पुत्र राम शब्द ग्राम हसनपुर थाना रौनापार भागने में सफल रहे। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के धर पकड़ का प्रयास तेज कर दिया है। दिनेश पाठक ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा था उसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि हसनपुर में कुछ अवैध कारोबारी शराब बनाने का कार्य कर रहे हैं। वे उसे मार्केट में भेजते हैं। मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई तो मौके से कारोबारी तो फरार हो गए लेकिन शराब शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया है। शराब कारोबारियों की धरपकड़ के लिए दबिश जारी है।