scriptराजधानी में बदमाशों का कहर, दिल्ली मेट्रो में छिनैती करने वाले 2 गिरफ्तार | Police arrested two goons for snatching Delhi Metro | Patrika News
क्राइम

राजधानी में बदमाशों का कहर, दिल्ली मेट्रो में छिनैती करने वाले 2 गिरफ्तार

दिल्ली मेट्रो में झांसा देकर छिनैती की वारदात को अंजाम देने वाले दो छिनैत गिरफ्तार
आरोपी मेट्रो में लोगों को रुपये की गड्डी दिखाकर उनके सामान लूट लेते थे

Sep 30, 2019 / 09:14 am

Mohit sharma

c5.png

,,

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में झांसा देकर छिनैती की वारदात को अंजाम देने वाले दो छिनैतों को दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस कमिश्नर (मेट्रो) विक्रम के. पोरवाल ने रविवार को बताया कि दोनों आरोपी लालबाबू उर्फ लालू (22) और बिट्टू उर्फ बिलाल (20) दिल्ली के बवाना स्थित जेजे कॉलोनी के निवासी हैं।

आरोपी मेट्रो में लोगों को रुपये की गड्डी दिखाकर उनके सामान लूट लेते थे।

मोदी के अमरीका दौरे पर कांग्रेस का तंज— भारत की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे पीएम

 

c.png

पोरवाल ने बताया कि उत्तम नगर स्थित सैनी एनक्लेव के निवासी पीड़ित मोहम्मद अयूब सैफी ने शनिवार को पुलिस में शिकायत की वह हरियाणा के पलवल से वायलेट लाइन के जरिए वापस दिल्ली आ रहे थे।

मंडी हाउस स्टेशन पर जब वह ब्लू लाइन के लिए मेट्रो बदल रहे थे, उसी वक्त दो लोगों ने उसे रूमाल में बंद नोटो की गड्डी दिखाकर झांसा दिया और वे उनका बैग लेकर भाग गए।

बैग में उनके मशीनी औजार और मोबाइल रखा हुआ था।

तेजप्रताप के ससुर बोले— लालू के घर बेटी का रिश्ता करना बहुत बड़ी भूल

 

aa.png

उन्होंने आगे कहा कि झंडेवालान मेट्रो स्टेशन पर भी इसी प्रकार की घटना देखने को मिली, जब अकरम नामक व्यक्ति को दो लोगों ने रूमाल में बंद नोटों की गड्डी दिखाई और उसका बैग छीन लिया।

बैग में उसका मोबाइल फोन और उसके शैक्षिक दस्तावेज रखे हुए थे। कमिश्नर विक्रम पोरवाल ने बताया कि आरोपियों के पास से एक बैग, एक लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन, मशीनी औजार, शैक्षिक दस्तावेज और रूमाल में बंद नोटों की गड्डी बरामद हुए हैं, जिसमें ऊपर और नीचे 500 के नोट और बीच में समाचार पत्रों की कटिंग मौजूद है।

 

c1.png

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी गरीब घर से आते हैं और बेरोजगार हैं। दोनों की छह-सात महीने पहले शादी हुई थी। लालबाबू ने 12वीं तक की पढ़ाई की है, जबकि बिट्टू आठवीं पास है। मामले की जांच की जा रही है।

 

Hindi News / Crime / राजधानी में बदमाशों का कहर, दिल्ली मेट्रो में छिनैती करने वाले 2 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो